ETV Bharat / state

भोजपुरः लॉकडाउन में बढ़ गए हैं सब्जियों के भाव - Vegetable prices in Bhojpur

लॉकडाउन के बाद से सब्जियों के भाव में बढ़ोतरी हुई है. जिससे लोग थैलाभर कर खरीदारी नहीं कर पा रहे हैं. किसानों की लागत नहीं निकल रही है. वहीं, दुकानदारी भी फीकी पड़ गई है.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Aug 8, 2020, 11:50 AM IST

भोजपुरः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है. हरी सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिससे यह आम लोगों की थालियों से गायब होती जा रही है.

किसान हैं परेशान
लॉकडाउन के पहले लोग सब्जियों को किलो के भाव से खरीदते थे, लेकिन अब किलो की जगह पाव भर खरीदारी कर रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे कोरोना महामारी को वजह बताया जा रहा है. सब्जी उगाने वाले किसानों की मानें तो महीनों से उन्हें सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. इस वर्ष शादी विवाह का माहौल भी नहीं रहा. जिसमें सब्जियों की अच्छी-खासी बिक्री होती थी. किसान ने बताया कि बारिश का मौसम आया तो एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया. जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है.

भोजपुर
सब्जी की खरीदारी करते लोग

'किसी तरह चल रही दुकान'
वहीं, सब्जी विक्रेता ने बताया कि किसान देहात से बाजार नहीं पहुंच रहे हैं. बाहर के बाजार से भी कम ही सब्जी मार्केट में पहुंच रही है. ऐसे में किसी तरह सब्जी की दुकान चला रहे हैं. पहले 50 रुपए में झोला भर कर सब्जी हो जाती थी. जोकि अभी संभव नहीं है.

सब्जियों के भावः

सब्जा का नामपहले की कीमतअभी की कीमत
आलू28 रु/किलो34 रु/किलो
परवल40 रु/किलो 60 रु/किलो
नेनुआ20 रु/किलो30 रु/किलो
अदरक140 रु/किलो200 रु/किलो
हरा मिर्च50 रु/किलो100 रु/किलो
धनिया200 रु/किलो300 रु/किलो

भोजपुरः कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर जारी लॉकडाउन में सब्जियों की कीमत आसमान छूने लगी है. हरी सब्जियों के दामों में अप्रत्याशित वृद्धि हुई है. जिससे यह आम लोगों की थालियों से गायब होती जा रही है.

किसान हैं परेशान
लॉकडाउन के पहले लोग सब्जियों को किलो के भाव से खरीदते थे, लेकिन अब किलो की जगह पाव भर खरीदारी कर रहे हैं. सब्जियों के दाम बढ़ने के पीछे कोरोना महामारी को वजह बताया जा रहा है. सब्जी उगाने वाले किसानों की मानें तो महीनों से उन्हें सब्जियों के अच्छे दाम नहीं मिल रहे हैं. इस वर्ष शादी विवाह का माहौल भी नहीं रहा. जिसमें सब्जियों की अच्छी-खासी बिक्री होती थी. किसान ने बताया कि बारिश का मौसम आया तो एक बार फिर से लॉकडाउन लग गया. जिससे हमें काफी नुकसान हुआ है.

भोजपुर
सब्जी की खरीदारी करते लोग

'किसी तरह चल रही दुकान'
वहीं, सब्जी विक्रेता ने बताया कि किसान देहात से बाजार नहीं पहुंच रहे हैं. बाहर के बाजार से भी कम ही सब्जी मार्केट में पहुंच रही है. ऐसे में किसी तरह सब्जी की दुकान चला रहे हैं. पहले 50 रुपए में झोला भर कर सब्जी हो जाती थी. जोकि अभी संभव नहीं है.

सब्जियों के भावः

सब्जा का नामपहले की कीमतअभी की कीमत
आलू28 रु/किलो34 रु/किलो
परवल40 रु/किलो 60 रु/किलो
नेनुआ20 रु/किलो30 रु/किलो
अदरक140 रु/किलो200 रु/किलो
हरा मिर्च50 रु/किलो100 रु/किलो
धनिया200 रु/किलो300 रु/किलो
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.