भोजपुर: जिले के धोबहा ओपी का भवन जर्जर अवस्था में है. इसके कारण यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों को डर लगा रहता है. पुलिसकर्मी किसी तरह इस जर्जर ओपी में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, जिस दिन पुलिसकर्मी किसी की गिरफ्तारी करते है, उस दिन एक की कमरा होने के कारण पुलिसकर्मी कैदी को उस रूम में सुलाकर खुद बाहर सोने को विवश है. साथ ही बरसात के दिनों में स्थिति और बदतर हो जाती है.
पुलिसकर्मी सताते रहता है डर
ओपी में पुलिसकर्मी अपने बिस्तर पर ही जरूरी कागजात को लेकर लिखा-पढ़ी करते हैं. आलम यह है कि किसी दिन मूसलाधार बारिश या फिर तेज हवा आई तो इस ओपी की छत उड़ जाएगी. वहीं, ओपी में मलखाना नहीं होने के कारण सड़क के किनारे जैसे-तैसे जप्त सामानों को रखा जाता है. पुलिसकर्मी बताते है कि वर्षों से यहां का भवन जर्जर है. उन्होंने कहा कि हमें यहां हमेशा ये डर सताते रहता है, कि कब हम इस जर्जर भवन के मलबे में दब जाएंगे.
पुलिसकर्मी को सोना पड़ता है बाहर
ओपी में एक ही रूम है, जिसमें कैदी को रखा जाता हैं और पुलिसकर्मी को बाहर सोना पड़ता है .पुलिसकर्मी ने बताया कि परेशानी तो बहुत है, पर हम सरकारी मुलाजिम है. इसके कारण कारण अपना काम ईमानदारी से करते आ रहे हैं. वहीं, जब इस संबंध में एसपी सुशील कुमार से पुछा गया, तो उन्होंने बताया कि जमीन चिन्हित कर लिया गया है और जल्द धोबहा ओपी का अपना भवन बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही जिले में जिन थाने का अपना भवन नहीं है उसको भी बनवाया जाएगा.