ETV Bharat / state

थानों के जर्जर भवनों में असुरक्षित है पुलिसकर्मियों की जान, लगता है डर - Policemen life is unsafe

धोबहा ओपी का भवन जर्जर अवस्था में है. इसके कारण यहां पुलिसकर्मीयों को डर लगता है. वहीं, इस संबध में जब एसपी से पूछा गया तो, उन्होंने जल्द भवन निर्माण करने की बात कही.

bhojpur
author img

By

Published : Nov 17, 2019, 3:19 AM IST

भोजपुर: जिले के धोबहा ओपी का भवन जर्जर अवस्था में है. इसके कारण यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों को डर लगा रहता है. पुलिसकर्मी किसी तरह इस जर्जर ओपी में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, जिस दिन पुलिसकर्मी किसी की गिरफ्तारी करते है, उस दिन एक की कमरा होने के कारण पुलिसकर्मी कैदी को उस रूम में सुलाकर खुद बाहर सोने को विवश है. साथ ही बरसात के दिनों में स्थिति और बदतर हो जाती है.

पुलिसकर्मी सताते रहता है डर
ओपी में पुलिसकर्मी अपने बिस्तर पर ही जरूरी कागजात को लेकर लिखा-पढ़ी करते हैं. आलम यह है कि किसी दिन मूसलाधार बारिश या फिर तेज हवा आई तो इस ओपी की छत उड़ जाएगी. वहीं, ओपी में मलखाना नहीं होने के कारण सड़क के किनारे जैसे-तैसे जप्त सामानों को रखा जाता है. पुलिसकर्मी बताते है कि वर्षों से यहां का भवन जर्जर है. उन्होंने कहा कि हमें यहां हमेशा ये डर सताते रहता है, कि कब हम इस जर्जर भवन के मलबे में दब जाएंगे.

ओपी में पुलिसकर्मियों की जान असुरक्षित

पुलिसकर्मी को सोना पड़ता है बाहर
ओपी में एक ही रूम है, जिसमें कैदी को रखा जाता हैं और पुलिसकर्मी को बाहर सोना पड़ता है .पुलिसकर्मी ने बताया कि परेशानी तो बहुत है, पर हम सरकारी मुलाजिम है. इसके कारण कारण अपना काम ईमानदारी से करते आ रहे हैं. वहीं, जब इस संबंध में एसपी सुशील कुमार से पुछा गया, तो उन्होंने बताया कि जमीन चिन्हित कर लिया गया है और जल्द धोबहा ओपी का अपना भवन बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही जिले में जिन थाने का अपना भवन नहीं है उसको भी बनवाया जाएगा.

bhojpur
ओपी में पुलिसकर्मी को लगता है डर

भोजपुर: जिले के धोबहा ओपी का भवन जर्जर अवस्था में है. इसके कारण यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों को डर लगा रहता है. पुलिसकर्मी किसी तरह इस जर्जर ओपी में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं. वहीं, जिस दिन पुलिसकर्मी किसी की गिरफ्तारी करते है, उस दिन एक की कमरा होने के कारण पुलिसकर्मी कैदी को उस रूम में सुलाकर खुद बाहर सोने को विवश है. साथ ही बरसात के दिनों में स्थिति और बदतर हो जाती है.

पुलिसकर्मी सताते रहता है डर
ओपी में पुलिसकर्मी अपने बिस्तर पर ही जरूरी कागजात को लेकर लिखा-पढ़ी करते हैं. आलम यह है कि किसी दिन मूसलाधार बारिश या फिर तेज हवा आई तो इस ओपी की छत उड़ जाएगी. वहीं, ओपी में मलखाना नहीं होने के कारण सड़क के किनारे जैसे-तैसे जप्त सामानों को रखा जाता है. पुलिसकर्मी बताते है कि वर्षों से यहां का भवन जर्जर है. उन्होंने कहा कि हमें यहां हमेशा ये डर सताते रहता है, कि कब हम इस जर्जर भवन के मलबे में दब जाएंगे.

ओपी में पुलिसकर्मियों की जान असुरक्षित

पुलिसकर्मी को सोना पड़ता है बाहर
ओपी में एक ही रूम है, जिसमें कैदी को रखा जाता हैं और पुलिसकर्मी को बाहर सोना पड़ता है .पुलिसकर्मी ने बताया कि परेशानी तो बहुत है, पर हम सरकारी मुलाजिम है. इसके कारण कारण अपना काम ईमानदारी से करते आ रहे हैं. वहीं, जब इस संबंध में एसपी सुशील कुमार से पुछा गया, तो उन्होंने बताया कि जमीन चिन्हित कर लिया गया है और जल्द धोबहा ओपी का अपना भवन बनकर तैयार हो जाएगा. साथ ही जिले में जिन थाने का अपना भवन नहीं है उसको भी बनवाया जाएगा.

bhojpur
ओपी में पुलिसकर्मी को लगता है डर
Intro:धोबहा ओपी थाने में पुलिसकर्मी को लगता है डर

भोजपुर।

भोजपुर जिले का धोबहा ओपी थाना का भवन जर्जर होने के कारण यहां रहने वाले पुलिसकर्मियों को डर लगा रहता है. पुलिसकर्मी किसी तरह इस जर्जर ओपी थाने में अपनी ड्यूटी कर रहे हैं वही जिस दिन पुलिसकर्मी किसी की गिरफ्तारी करते हैं उस दिन एक की कमरा होने के कारण पुलिसकर्मी उस कैदी को उस रूम में सुलाकर खुद बाहर सोने को विवश होते हैं.वही बरसात के दिनों में स्थिति और बदतर हो जाती है.





Body:वही पुलिसकर्मी अपने बिस्तर पर ही जरूरी कागजात को लेकर लिखा पढ़ी करते हैं. आलम यह है की किसी दिन मूसलाधार बारिश या फिर तेज हवा आई तो इस ओपी थाने की छत उड़ जाएगी.वहीं ओपी में भी मलखाना नहीं होने के कारण सड़क के किनारे जैसे तैसे जप्त सामानों को रखा जाता है. पुलिसकर्मी बताते हैं की वर्षों से यहां का भवन जर्जर है हमें यहां हमेशा ये डर सताते रहती है कि कब हम इस जर्जर भवन के मलबे में दब जाएंगे. एक ही रूम है जिसमें हम कैदी को सुलाते हैं और हम बाहर सोते हैं कब कैदी नहीं रहता है तो उसी रूम में हम सोते हैं. बहुत परेशानी है पर हम सरकारी मुलाजिम हैं अपना काम ईमानदारी से करते आ रहे हैं.वही जब इस संबंध में भोजपुर के एसपी सुशील कुमार से बात की गई उन्होंने बताया कि जमीन चिन्हित कर लिया गया जल्द है धोबहा ओपी का अपना भवन बनकर तैयार हो जाएगा साथ ही जिले में जिन थाने का अपना भवन नहीं है उन्हें बनवाया जाएगा.

बाइट-पुलिसकर्मी(जयराम)
बाइट-एसपी भोजपुर(सुशील कुमार)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.