ETV Bharat / state

आरा में गंगा के घाटों पर पुलिस का पहरा, दिन-रात लगा रहे गश्त - एक्शन में बड़हरा पुलिस

भोजपुर के बड़हरा में पुलिस गंगा किनारे गश्त लगा रही है. दरअसल, गंगा घाट पर मिले शवों के मद्देनजर पुलिस एहतियात बरत रही है. पुलिस ध्यान रख रही है कि लोग कहीं शवों को गंगा में ना बहाएं. पढ़ें रिपोर्ट...

पुलिस की गश्त
पुलिस की गश्त
author img

By

Published : May 21, 2021, 12:20 PM IST

भोजपुर (बड़हरा): कोरोना संक्रमण के बीच गंगा में बहते शवों के मिलने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है. पिछले दिनों आरा के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सिन्हा घाट पर गंगा में मिले अज्ञात शवों की घटना के बाद जिला प्रशासन काफी सतर्क है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद सिन्हा गंगा घाट और उससे सटे महुली गंगा घाट पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में Black Fungus के बाद अब 'White Fungus' ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

दिन भर चल रही है पुलिस की गश्त
इन दोनों घाटों पर आने वाले शवों को गंगा में नहीं बहाया जाए, इसको लेकर रात में चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ दिन भर पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सिन्हा ओपी की गश्ती गाड़ी भी कुछ समय के अंतराल पर मौके का जायजा ले रही है ताकि कोई भी शवों को गंगा में ना बहा दे.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: मरीजों की संख्या में आयी कमी लेकिन ब्लैक और व्हाइट फंगस ने बढायी चिंता

भोजपुर (बड़हरा): कोरोना संक्रमण के बीच गंगा में बहते शवों के मिलने की खबर ने सभी को परेशान कर दिया है. पिछले दिनों आरा के बड़हरा प्रखंड के सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के सिन्हा घाट पर गंगा में मिले अज्ञात शवों की घटना के बाद जिला प्रशासन काफी सतर्क है. वरीय अधिकारियों के निर्देश के बाद सिन्हा गंगा घाट और उससे सटे महुली गंगा घाट पर पुलिस की सख्ती बढ़ गई है.

यह भी पढ़ें- बिहार में Black Fungus के बाद अब 'White Fungus' ने बढ़ाई टेंशन, जानिए शरीर पर कैसे करता है अटैक

दिन भर चल रही है पुलिस की गश्त
इन दोनों घाटों पर आने वाले शवों को गंगा में नहीं बहाया जाए, इसको लेकर रात में चौकीदारों की प्रतिनियुक्ति के साथ-साथ दिन भर पुलिसकर्मी गश्त कर रहे हैं. इतना ही नहीं, सिन्हा ओपी की गश्ती गाड़ी भी कुछ समय के अंतराल पर मौके का जायजा ले रही है ताकि कोई भी शवों को गंगा में ना बहा दे.

यह भी पढ़ें- Bihar Corona Update: मरीजों की संख्या में आयी कमी लेकिन ब्लैक और व्हाइट फंगस ने बढायी चिंता

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.