ETV Bharat / state

भोजपुर: गंगा किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद, हत्या कर फेंके जाने की आशंका

भोजपुर के सिन्हा ओपी थाना अंतर्गत गंगा किनारे से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरमाद हुआ है. फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Bhojpur
गंगा किनारे एक व्यक्ति का शव बरामद
author img

By

Published : Mar 5, 2021, 10:49 PM IST

भोजपुर: जिले के सिन्हा ओपी थाना अंतर्गत गंगा किनारे से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरमाद हुआ है. फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है.

पढ़े: यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी के भाई को मंत्री का प्रोटोकॉल देने वाले अधिकारी को सरकार करे बर्खास्त: कांग्रेस

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
बताया जा रहा है कि सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के पोराह गांव और महुली घाट के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना सिन्हा ओपी थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पहचान करने की कोशिस की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
बरामद शव के बारे में पुलिस ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर शव की जानकारी हुई, जिसके बाद मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मृत युवक के हाथ और चेहरे पर चोट के निशान भी हैं और एक फोन भी बरमाद हुआ है. फोन के माध्यम से मामले की छानबीन की जा रही है.

भोजपुर: जिले के सिन्हा ओपी थाना अंतर्गत गंगा किनारे से शुक्रवार को एक व्यक्ति का शव बरमाद हुआ है. फिलहाल मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हो सकी है. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल में भेज दिया है और मृत व्यक्ति की पहचान करने में जुट गई है.

पढ़े: यह भी पढ़ें: मुकेश सहनी के भाई को मंत्री का प्रोटोकॉल देने वाले अधिकारी को सरकार करे बर्खास्त: कांग्रेस

ग्रामीणों ने दी पुलिस को सूचना
बताया जा रहा है कि सिन्हा ओपी थाना क्षेत्र के पोराह गांव और महुली घाट के बीच एक अज्ञात व्यक्ति का शव पड़ा हुआ था. ग्रामीणों की नजर शव पर पड़ी, जिसके बाद इसकी सूचना सिन्हा ओपी थाने की पुलिस को दी गई. सूचना पाकर मौके पर पहुंंची पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पहचान करने की कोशिस की, लेकिन पहचान नहीं हो सकी. बाद में शव को पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया गया.

जांच में जुटी पुलिस
बरामद शव के बारे में पुलिस ने बताया की ग्रामीणों की सूचना पर शव की जानकारी हुई, जिसके बाद मृत युवक के शव को कब्जे में ले लिया गया है और पहचान करने की कोशिश की जा रही है. मृत युवक के हाथ और चेहरे पर चोट के निशान भी हैं और एक फोन भी बरमाद हुआ है. फोन के माध्यम से मामले की छानबीन की जा रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.