भोजपुरः जिले के टाउन थाना क्षेत्र के धनुपरा स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में ड्यूटी पर तैनात एक हवलदार की हार्ट अटैक से मौत हो गई. घटना के बाद पुलिस महकमे में शोक की लहर दौड़ पड़ी.
ड्यूटी पर तैनात हवलदार की मौत
मिली जानकारी के अनुसार मृतक मुफस्सिल थाना क्षेत्र के धोबहा ओपी अंतर्गत दुरौंधा गांव निवासी महेंद्र शाह का 59 वर्षीय पुत्र ललन प्रसाद बताए जा रहे हैं. जो वर्तमान में करीब 6 माह से धनुपरा स्थित बाल सुधार पर्यवेक्षण गृह में हवलदार के पद पर कार्यरत थे.
हृदय गति रुकने से हुई मौत
बताया जाता है कि वो अपनी ड्यूटी पर तैनात थे. उसी दौरान अचानक उनकी तबियत बिगड़ गई. इसके बाद उन्हें वहां के पुलिस कर्मी आनन-फानन में इलाज के लिए सदर अस्पताल ले जा रहे थे, तभी उन्होंने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इसके बाद उन्हें सदर अस्पताल लाया गया. जहां डॉ.विकास सिंह ने देख उन्हें मृत घोषित कर दिया.
परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल
इसकी सूचना टाउन थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलने पर टाउन थाना पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शव का पोस्टमॉर्टम सदर अस्पताल में करवाया. वहीं, इस हादसे के बाद मृतक के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.