भोजपुरः जिले के जगदीशपुर थाने की पुलिस ने सियरुआ गांव से हत्यारोपी मुखिया उमेश पासवान और अन्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर लिया. इसका मुखिया ने समर्थकों ने थाने पहुंचकर विरोध किया. पुलिस ने दोनों गिरफ्तार आरोपियों को जेल भेज दिया.
ये भी पढ़ेंः कैमूर: 72 घंटे में डबल मर्डर का खुलासा, 2 शूटर समेत 7 गिरफ्तार, तीन फरार
पुलिस ने बताया कि हत्याकांड के आरोपी मुखिया उमेश पासवान और एक अन्य आरोपी दीपक कुमार को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है. अन्य आरोपियों को भी जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
बता दें कि बुधवार को गांव के नारद महतो की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. वह अपने घर के बाहर खाट पर बैठा था, तभी वारदात को अंजाम दिया गया. मृतक के भाई ने संबंधित थाने में पंचायत के मुखिया उमेश पासवान, सन्नी साह, खुसू साह, लालमन पासवान और दीपक कुमार को नामजद करते हुए प्राथमिकी दर्ज कराई थी.