ETV Bharat / state

भोजपुर में 7 शातिर लुटेरे गिरफ्तार, देसी कट्टा और जिंदा कारतूस भी बरामद - भोजपुर लेटेस्ट न्यूज

भोजपुर पुलिस ने लूट की बड़ी घटना (Crime In Bhojpur) को अंजाम देने वाले 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए. पुलिस का कहना है कि इनकी गिरफ्तारी के बाद जिले में लूट की घटनाओं में कमी आएगी.

n
n
author img

By

Published : Jan 20, 2022, 1:04 PM IST

आराः भोजपुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Police Arrested Seven Accused In Bhojpur) किया है. जिनके पास से लूटे के सामान के साथ मोबाइल फोन, हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने दी.

ये भी पढ़ें:दुर्गावती में युवक की हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

कई मामलों का खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि चरपोखरी थाना अंतर्गत गड़हनी-बागर रोड में सोहरी गांव के पास बीते 7 जनवरी को पोसवा गांव निवासी सुरेश कुमार पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे. जहां उनसे दिन दहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उनकी पत्नी के सोने की चेन और लॉकेट की लूट की थी.

पीड़ित ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिस पर पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में चरपोखरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के साथ एक टीम गठित कर कांड के उद्भेदन का जिम्मा दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराइन गांव निवासी अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी को सियाडीह मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया.

पकड़े गए बदमाश ने लूट की घटना में अपने एक साथी बरूही गांव निवासी राकेश चौधरी का नाम बताया. दोनों आरोपियों ने दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम देने में संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वो दोनों गुजरात चले गए थे. जिसके बाद आरा आने के क्रम में सीआडीह मोड़ के पास पुलिस ने अमरजीत चौधरी को गिरफ्तार किया और उसके पास से घटना प्रयुक्त किए गए हथियार और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

जबकि राकेश चौधरी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं दूसरी घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा मोड़ और सर्किट हाउस के समीप की है. जहां राह चलते राहगीरों से बाइक सवार बदमाशों द्वारा लगातार मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. लूट कांड को अंजाम देने वाले कुल 6 बदमाशों को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से पूर्व में छीने गए 3 मोबाइल फोन 2 हजार रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. जिससे लूट की घटना में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें:सहरसा में कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

आराः भोजपुर पुलिस ने राहगीरों से मोबाइल स्नेचिंग और हथियार के बल पर लूट की घटना को अंजाम देने वाले कुल 7 शातिर बदमाशों को गिरफ्तार (Police Arrested Seven Accused In Bhojpur) किया है. जिनके पास से लूटे के सामान के साथ मोबाइल फोन, हथियार और मोटरसाइकिल भी बरामद किए गए. इसकी जानकारी भोजपुर एसपी विनय तिवारी (SP Vinay Tiwari) ने दी.

ये भी पढ़ें:दुर्गावती में युवक की हत्या का खुलासा, 3 अभियुक्त गिरफ्तार

कई मामलों का खुलासा करते हुए भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि चरपोखरी थाना अंतर्गत गड़हनी-बागर रोड में सोहरी गांव के पास बीते 7 जनवरी को पोसवा गांव निवासी सुरेश कुमार पत्नी के साथ मोटरसाइकिल पर सवार होकर ससुराल जा रहे थे. जहां उनसे दिन दहाड़े दो मोटरसाइकिल सवार अज्ञात अपराधियों ने उनकी पत्नी के सोने की चेन और लॉकेट की लूट की थी.

पीड़ित ने थाने में अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. जिस पर पीरो एसडीपीओ राहुल कुमार सिंह के नेतृत्व में चरपोखरी थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार के साथ एक टीम गठित कर कांड के उद्भेदन का जिम्मा दिया गया. जिसके बाद पुलिस ने वैज्ञानिक अनुसंधान और गुप्त सूचना के आधार पर चरपोखरी थाना क्षेत्र के कथराइन गांव निवासी अमरजीत चौधरी उर्फ मुंशी चौधरी को सियाडीह मोड़ के समीप से गिरफ्तार किया.

पकड़े गए बदमाश ने लूट की घटना में अपने एक साथी बरूही गांव निवासी राकेश चौधरी का नाम बताया. दोनों आरोपियों ने दंपति के साथ लूट की घटना को अंजाम देने में संलिप्तता स्वीकार की और बताया कि घटना को अंजाम देने के बाद वो दोनों गुजरात चले गए थे. जिसके बाद आरा आने के क्रम में सीआडीह मोड़ के पास पुलिस ने अमरजीत चौधरी को गिरफ्तार किया और उसके पास से घटना प्रयुक्त किए गए हथियार और मोटरसाइकिल को भी पुलिस ने बरामद कर लिया.

जबकि राकेश चौधरी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है. वहीं दूसरी घटना जिले के नवादा थाना क्षेत्र अंतर्गत चंदवा मोड़ और सर्किट हाउस के समीप की है. जहां राह चलते राहगीरों से बाइक सवार बदमाशों द्वारा लगातार मोबाइल स्नेचिंग की घटना को अंजाम दिया जा रहा था. लूट कांड को अंजाम देने वाले कुल 6 बदमाशों को अलग-अलग ठिकानों पर छापेमारी कर गिरफ्तार किया गया. जिनके पास से पूर्व में छीने गए 3 मोबाइल फोन 2 हजार रुपये नकद, घटना में इस्तेमाल किए गए तीन मोटरसाइकिल और एक देसी कट्टा, दो जिंदा कारतूस भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस इन बदमाशों की गिरफ्तारी को बड़ी सफलता मान रही है. जिससे लूट की घटना में कमी आएगी.

ये भी पढ़ें:सहरसा में कपड़ा व्यवसायी पर फायरिंग मामले में एक गिरफ्तार, 1 पिस्टल और 5 कारतूस बरामद

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.