भोजपुरः आरा के बिहिया थाना क्षेत्र में एक स्वर्ण व्यवसायी से लूटपाट के बाद जहर जबरन खिला दिया गया. जिससे उसकी मौत हो गई. परिजनों ने थाने में अज्ञात के ऊपर प्राथमिकी दर्ज कराई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है.
दुकान बंद कर घर जा रहा था व्यवसायी
दरअसल, शाहपुर थाना क्षेत्र के सारना भरौली गांव सुनील वर्मा का सुहिया बाजार में आभूषण की दुकान है. परिजनों के अनुसार, वह दुकान बंद कर घर लौट रहे थे. तभी कोरवा शिव रोड के पास अज्ञात बदमाशों ने उनके साथ लूटपाट की घटना को अंजाम दिया. लूटपाट के दौरान उनके पास रखे एक लाख रुपये और कुछ सोना छीन लिए गए. उसके बाद जबरन जहर खिला दिया गया.
ये भी पढ़ेंः शिक्षक अभ्यर्थियों को एक-दो दिनों में मिल सकती है अच्छी खबर: डॉ. रणजीत सिंह
पटना ले जाने के क्रम में मौत
उसके बाद व्यवसायी घर की ओर चले, लेकिन रास्ते में ही गिर पड़े. स्थानीय लोगों ने सदर अस्पताल में उन्हें भर्ती कराया और परिजनों को इसकी सूचना दी. अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद पटना रेफर कर दिया गया. लेकिन पटना ले जाने के क्रम में उनकी मौत हो गई.