भोजपुर: जिले के कोइलवर में इन दिनों बंदरों का आतंक काफी बढ़ गया है. जिससे बच्चों के साथ-साथ बड़े भी काफी डरे-सहमे हुए हैं. नगर पंचायत कई मोहल्लों में बंदरों का आतंक बढ़ गया है. आलम यह है कि बंदरों की टोली कभी-कभी आक्रामक हो जाती है. उस समय जो भी उनके सामने आता है, उसे ही घायल कर देते हैं. साथ ही सड़क के किनारे खड़ी बाइकों को भी गिरा देते हैं.
गौरतलब है कि बंदरों की संख्या बढ़ने से सबसे ज्यादा परेशानी बच्चों और महिलाओं को है. कई बार तो ये महिलाओं और बच्चों को अकेले देख उन्हें काट भी लेते हैं. नगर पंचायत के कई मोहल्लों की हालत ऐसी है कि लोग घरों के दरवाजों और खिड़कियों को खुली नहीं रखते हैं. स्थानीय लोगों ने बताया कि घर के दरवाजे और खिड़कियां खुली रखने पर बंदर घरों में धावा बोल देते हैं.
'लोगों की बढ़ी परेशानी'
स्थानीय चंदन कुमार ने बताया कि बंदर इतने ढ़ीठ हैं कि क्या मजाल आप उन्हें अकेले भगा दें. बंदर अकेले नहीं बल्कि झुंड में आते हैं. इस दौरान जो भी हाथ लगा लेकर भाग जाते हैं. उन्होंने बताया कि बंदर कपड़ा, बर्तन और खाने का सामान सब पलक-झपकते गायब कर देते हैं. साथ ही लोगों को काटकर घायल भी कर देते हैं. वहीं, स्थानीय स्वास्थ्य केंद्र में वैक्सीन उपलब्ध नहीं होने के कारण लोगों की परेशानियां बढ़ गई हैं.