भोजपुर: जिलाावासी इन दिनों जलजमाव की समस्या से काफी परेशान हैं. जिले के कई प्रमुख सड़को पर घुटने भर पानी लग जाने से लोगो को आवागमन में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
जिले के कई सड़कों का इन दिनों बुरा हाल है. हल्की बारिश होते ही आरा नगर निगम की कई प्रमुख सड़के जलमग्न हो जाते हैं. इससे यहां से गुजरने वाले लोग काफी परेशानियों का सामना कर रहे हैं. बाइक सवार भी कई बार पानी मे गिर कर जख्मी हो जाते हैं. सालों से इन सड़क पर जलजमाव की समस्या अब विकराल हो गई है. सड़क पर लगभग 1 फीट से ज्यादा पानी भर जाने से लोगो को आवाजाही करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
नगर निगम नहीं उठा रहा कोई ठोस कदम
स्थानीय लोगों ने बताया कि नगर निगम सुस्त है. स्थानीय आमिर हुसैन ने बताया कि जलजमाव से हमें काफी परेशानी होती है. लेकिन जल निकासी के लिए नगर निगम कोई ठोस कदम नहीं उठाती है. वहीं जब इस संबंध में नगर आयुक्त से बात की गई तो उन्होंने कहा कि जलजमाव नहीं है. बरसात के कारण कहीं कहीं जलजमाव हो जाता है. जल की निकासी करवाई जा रही है. वहीं नालियों की सफाई के सवाल पर उन्होंने कहा कि लगातार हमारे लोग नाली की भी सफाई में लगे हैं.