ETV Bharat / state

भोजपुर: पुलिस की अवैध वसूली से खिलाफ लोगों में आक्रोश, 5 घंटे तक किया सड़क जाम - जाम की समस्या से लोग परेशान

ट्रक चालकों ने ओवरलोडिंग के नाम पर पुलिस पर जबरन वसूली का आरोप लगाया है. चालक ने बताया कि पुलिस जानबूझकर कर जाम लगाती है और रौब दिखाकर पैसे वसूलती है.

bhojpur
ट्रक चालकों का प्रदर्शन
author img

By

Published : Dec 2, 2019, 3:32 PM IST

भोजपुर: आरा-सहार पथ पर बेलाउर गांव के पास रोजना लगने वाले जाम और पुलिस द्वारा अवैध वसूली के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को 5 घण्टे सड़क जाम किया. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस वजह से आरा शहर पथ पर देखते ही देखते सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग अन्य मार्गो से अपने निर्धारित स्थल को जाते दिखे.

जाम के चलते अन्य वाहनें भी आरा-सासाराम स्टेट हाइवे से होते हुए पवना, अगिआंव सहित अन्य जगहों के लिये प्रस्थान कर गई. जाम के कारण यात्री भी काफी परेशान दिखे. स्थानीय लोगों की मानें तो जाम के चार घण्टे बीतने के बाद भी स्थानीय थाना की पुलिस प्रसाशन मौके पर नहीं पहुंची जिस कारण जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

bhojpur
जाम की समस्या से लोग परेशान

जाम की समस्या से लोग परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब डेढ़ सालों से ये समस्या बनीं हुई है. नतीजा यह है कि जाम के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बच्चे समय से आरा कोचिंग या कॉलेज के लिये नहीं जा पाते है. वाहनों का परिचालन इस पथ पर इतना बढ़ गया है कि लोगों का अब पैदल चलना भी दुशवार हो गया है. अगर कोई बीमारी से जूझ रहा तो उसे अस्पताल भी नहीं ले जाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है.

जानकारी देते ट्रक चालक और स्थानीय

ये भी पढ़ें- बेटी की कामयाबी पर बोले शिवांगी के माता-पिता: पायलट बन बिटिया ने देश का नाम किया रौशन

ट्रक चालकों का प्रदर्शन
इधर, ट्रक चालकों ने ओवरलोडिंग के नाम पर पुलिस पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है. चालक ने बताया कि पुलिस जानबूझकर कर जाम लगाती है और रौब दिखाकर पैसा वसूलती है. पुलिस की मनमानी के खिलाफ ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया. काफी देर बाद पुलिस द्वार समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया.

भोजपुर: आरा-सहार पथ पर बेलाउर गांव के पास रोजना लगने वाले जाम और पुलिस द्वारा अवैध वसूली के विरोध में ग्रामीणों ने रविवार को 5 घण्टे सड़क जाम किया. इस दौरान लोगों ने प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. इस वजह से आरा शहर पथ पर देखते ही देखते सड़क के दोनों छोर पर वाहनों की लंबी कतार लग गई. लोग अन्य मार्गो से अपने निर्धारित स्थल को जाते दिखे.

जाम के चलते अन्य वाहनें भी आरा-सासाराम स्टेट हाइवे से होते हुए पवना, अगिआंव सहित अन्य जगहों के लिये प्रस्थान कर गई. जाम के कारण यात्री भी काफी परेशान दिखे. स्थानीय लोगों की मानें तो जाम के चार घण्टे बीतने के बाद भी स्थानीय थाना की पुलिस प्रसाशन मौके पर नहीं पहुंची जिस कारण जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी उठानी पड़ी.

bhojpur
जाम की समस्या से लोग परेशान

जाम की समस्या से लोग परेशान
स्थानीय लोगों का कहना है कि करीब डेढ़ सालों से ये समस्या बनीं हुई है. नतीजा यह है कि जाम के कारण बच्चों की पढ़ाई भी बाधित हो रही है. बच्चे समय से आरा कोचिंग या कॉलेज के लिये नहीं जा पाते है. वाहनों का परिचालन इस पथ पर इतना बढ़ गया है कि लोगों का अब पैदल चलना भी दुशवार हो गया है. अगर कोई बीमारी से जूझ रहा तो उसे अस्पताल भी नहीं ले जाना मुश्किल हो जाता है. ऐसे में मरीज की रास्ते में ही मौत हो जाती है.

जानकारी देते ट्रक चालक और स्थानीय

ये भी पढ़ें- बेटी की कामयाबी पर बोले शिवांगी के माता-पिता: पायलट बन बिटिया ने देश का नाम किया रौशन

ट्रक चालकों का प्रदर्शन
इधर, ट्रक चालकों ने ओवरलोडिंग के नाम पर पुलिस पर जबरन वसूली करने का आरोप लगाया है. चालक ने बताया कि पुलिस जानबूझकर कर जाम लगाती है और रौब दिखाकर पैसा वसूलती है. पुलिस की मनमानी के खिलाफ ट्रक चालकों ने प्रदर्शन किया. काफी देर बाद पुलिस द्वार समझा बूझाकर मामला शांत कराया गया.

Intro:आरा सहार पथ पर लगने वाले रोजना जाम व वाहनों से पुलिस द्वारा अवेध वसूली के विरोध मे कई गांव के ग्रामीणों ने 5 घण्टे सड़क जाम कर पुलिस प्रसाशन के विरुद्ध नारेबाजी की

भोजपुर
आरा-सहार पथ पर बेलाउर गांव के पास रोजना होने वाले बालू लदे वाहनों के जाम से परेशान ग्रामीणों ने बीच सड़क पर बैठ रविवार को 5 घण्टे सड़क जाम किया. जाम कर रहे लोग भोजपुर प्रसाशन के विरुद्ध जमकर नारेबाजी की. इस जाम से आरा सहार पथ पर देखते ही देखते सड़क के दोनों छोर पर वाहनों कि लम्बी कतार खड़ी हो गई. लोग जाम के चलते रास्ता बदल अन्य मार्गो से अपने निर्धारित स्थल को जाते दिखे, जाम के चलते अन्य वाहन भी आरा सासाराम स्टेट हाइवे से होते हुए,पवना,अगिआंव सहित अन्य जगह गई.जाम के कारण वाहन में सवार अन्य सवारी हलकान व काफी परेशान दिखे.Body:स्थानीय लोगों की माने तो जाम के चार घण्टे बीतने के बाद भी स्थानीय थाना की पुलिस या प्रखंड प्रसाशन नही पहुची. जिसके कारण जाम में फसे लोगो को काफी परेशानी उठानी पड़ी. जाम कर्ताओं ने बताया कि हमलोगों ने यह यह विरोध प्रदर्शन रोजना लगने वाले वाहनों के जाम के कारण किए है, हम सभी करीब डेढ़ वर्षो से इस परेशानी से जूझ रहे है. नतीजा यह है, की इस जाम के कारण हम सभी ग्रामीणों के बच्चे समय से आरा को कोचिंग या कालेज में नही जा पाते है, जिस कारण हमलोग के बच्चों का भविष्य खराब हो रहा है,वाहनों का परिचालन इस पथ पर इतना बढ़ गया है, कि लोगो का कोई कार्य हेतु अब पैदल चलना भी दुशवार हो गया है. अगर हम सभी के घरों में कोई बीमारी से झूझ रहा तो उसे अस्पताल भी नही ले जा पाते है, जिस कारण परिजनों का समय से इलाज नही मिलने के कारण जान भी जाने का खतरा रहता है, साथ ही वाहनों से दुर्घटना का भी खतरा बना रहता है. जाम के कारण तीन महीने पूर्व बेलाउर एक रिटायर फौजी कि बीमारी के समय जाम में फंसे रहने के कारण रास्ता नही मिलने से इलाज हेतु आरा नही जा सका जिस कारण उसकी मौत हो गई. वाहनों के ओवरलोडिंग के चलते इस पथ पर जगह जगह गढ़े उभर आए है,जिस कारण सड़क कम धुर से भरा रास्ता अधिक दिखता है.Conclusion:साथ ही प्रदर्शन कर रहे लोग उदवंतनगर पुलिस पर जान बूझकर वाहनों द्वारा जाम लगा कर अवेध वसूली करने का आरोप लगा रहे थे. वही जाम में फंसे छपरा निवासी सरफराज नामक एक ट्रक चालक ने पैसा वसूली करने का खुलेआम राज खोल बोलते हुए दिखे. चालक ने बताया कि पुलिस जानबूझकर कर जाम लगाती है, और पुलिस का रौब देखा पैसा वसूलती है,जिस कारण हमलोग को मजबूरन देना पड़ता है,इस जाम में छात्र लोग भी प्रदर्शन करते देखे गए,जाम में एम्बुलेंस व मर्जेन्सी लोगो के लिए रास्ता बंद नही था. वेसे लोगो को प्रदर्शन कारी रोकते नही थे. उनके आने जाने पर कोई मनाही नही था. इस जाम में दर्शन छपरा,बेलाउर,चकरदह,रघुनीपुर, धोरां के टोला सहित अन्य गांव के लोग सम्लित थे. जाम के 5 घण्टे बाद पुलिस पहुची व प्रदर्शनकारियों को समझ समझ बुझा कर ढाई बजे करीब जाम हटवाया.

बाइट:- स्थानीय व ट्रक चालक
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.