ETV Bharat / state

Bhojpuri News: भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह का देसी अंदाज देखा क्या? अचानक सड़क किनारे पीने लगे चाय

आरा में पावर स्टार पवन सिंह का अनोखा और देसी अंदाज नजर आया. जब वो अचानक एक चाय की दुकान पर रूक गए और अपने दोस्तों के साथ एक गरीब चायवाली की दुकान पर गरमागरम चाय की चुस्की ली. भोजपुरी के इस दमदार कलाकार का ये अंदाज वहां मौजूद लोगों को काफी पसंद आया और लोग अपने हर दिल अजीज एक्टर की तारीफ करने लगे.

C
VC
author img

By

Published : Feb 2, 2023, 5:24 PM IST

भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह

आराः बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड है और इस मौसम में चाय का अपना ही मजा है. सफर पर निकलने के बाद गाड़ी रोक कर चाय पीना भला किसे पसंद नहीं. अब चाहे वो कोई सिलिब्रेटी हो या आम आदमी चाय की चुस्की हर किसी को पसंद है. अब चाहे पावर स्टार पवन सिंह ही क्यों ना हों.

ये भी पढ़ेंः Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: 'हम चाहीं तS हर नौ महीना पर सोहर गवा दीं', ताकत बा...

चाय की दुकान पर अचानक पहुंचे पवन सिंहः दरअसल आरा में एक चाय की दुकान पर उस वक्त लोगों की भीड़ जुट गई, जब पावर स्टार पवन सिंह आरा जाने के क्रम में अपनी गाड़ी से उतरे और एक चाय की दुकान पर पहुंच गए. एक गरीब चाय वाली की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ पवन सिंह जैसे ही पहुंचे वहां मौजूद लोग अपने चहेते कलाकार को देखकर खुश हो गए और उन्हें घेर लिया. हर कोई उनसे बात करना चाहता था. भीड़ से आवाज आई बहुत दिन बाद पवन भईया अपने देसी अंदाज में नजर आए हैं.

पवन सिंह को देख खुश नजर आई चायवालीः इस बीच किसी ने उनसे पूछ लिया कि पवन भईया कैसा लग रहा है, आपको इस तरह चाय पीकर. आज आप 10 साल पहले वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. तो पवन सिंह ने कहा कि यही असली जिंदगी है. यही अपने गांव का लगाव है, ये मजा कहीं और नहीं मिलेगा. वहीं चाय बना दे रही महिला भी पवन सिंह को चाय पिलाकर बहुत खुश नजर आई. उसने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा- "बहुत- बहुत धन्यवाद आप सभी लोग का. आप हमारी दुकान पर आए बहुत अच्छा लगा".

"यही असली जिंदगी है. यही अपने गांव का लगाव है, ये मजा कहीं और नहीं मिलेगा"- पवन सिंह, भोजपुरी स्टार

भोजपुरी के पावर स्टार हैं पवन सिंहः आपको बता दें कि भोजुपरी इंडस्ट्री के पावर स्टार और सिंगर पवन सिंह ने बीते 5 जनवरी को ही अपना 37 वां जन्मदिन मनाया है. पवन सिंह के बर्थडे को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित दिखे थे. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'हर हर गंगे' की शूटिंग में मसरूफ है. भोजपुरी सिनेमा में पवन का कोई जोड़ नहीं है. भले ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में घिरे हों लेकिन एक एक्टर के तौर पर उनको चाहने वाले करोड़ों लोग हैं. जो उनहें आज भी भोजपुरी का पावर स्टार मानते हैं.

भोजपुरी पॉवर स्टार पवन सिंह

आराः बिहार में इन दिनों कड़ाके की ठंड है और इस मौसम में चाय का अपना ही मजा है. सफर पर निकलने के बाद गाड़ी रोक कर चाय पीना भला किसे पसंद नहीं. अब चाहे वो कोई सिलिब्रेटी हो या आम आदमी चाय की चुस्की हर किसी को पसंद है. अब चाहे पावर स्टार पवन सिंह ही क्यों ना हों.

ये भी पढ़ेंः Khesari Lal Yadav Vs Pawan Singh: 'हम चाहीं तS हर नौ महीना पर सोहर गवा दीं', ताकत बा...

चाय की दुकान पर अचानक पहुंचे पवन सिंहः दरअसल आरा में एक चाय की दुकान पर उस वक्त लोगों की भीड़ जुट गई, जब पावर स्टार पवन सिंह आरा जाने के क्रम में अपनी गाड़ी से उतरे और एक चाय की दुकान पर पहुंच गए. एक गरीब चाय वाली की दुकान पर अपने दोस्तों के साथ पवन सिंह जैसे ही पहुंचे वहां मौजूद लोग अपने चहेते कलाकार को देखकर खुश हो गए और उन्हें घेर लिया. हर कोई उनसे बात करना चाहता था. भीड़ से आवाज आई बहुत दिन बाद पवन भईया अपने देसी अंदाज में नजर आए हैं.

पवन सिंह को देख खुश नजर आई चायवालीः इस बीच किसी ने उनसे पूछ लिया कि पवन भईया कैसा लग रहा है, आपको इस तरह चाय पीकर. आज आप 10 साल पहले वाले अंदाज में नजर आ रहे हैं. तो पवन सिंह ने कहा कि यही असली जिंदगी है. यही अपने गांव का लगाव है, ये मजा कहीं और नहीं मिलेगा. वहीं चाय बना दे रही महिला भी पवन सिंह को चाय पिलाकर बहुत खुश नजर आई. उसने सभी का धन्यवाद देते हुए कहा- "बहुत- बहुत धन्यवाद आप सभी लोग का. आप हमारी दुकान पर आए बहुत अच्छा लगा".

"यही असली जिंदगी है. यही अपने गांव का लगाव है, ये मजा कहीं और नहीं मिलेगा"- पवन सिंह, भोजपुरी स्टार

भोजपुरी के पावर स्टार हैं पवन सिंहः आपको बता दें कि भोजुपरी इंडस्ट्री के पावर स्टार और सिंगर पवन सिंह ने बीते 5 जनवरी को ही अपना 37 वां जन्मदिन मनाया है. पवन सिंह के बर्थडे को लेकर उनके फैंस काफी उत्साहित दिखे थे. इन दिनों वो अपनी आने वाली फिल्म 'हर हर गंगे' की शूटिंग में मसरूफ है. भोजपुरी सिनेमा में पवन का कोई जोड़ नहीं है. भले ही वो अपनी निजी जिंदगी को लेकर काफी विवादों में घिरे हों लेकिन एक एक्टर के तौर पर उनको चाहने वाले करोड़ों लोग हैं. जो उनहें आज भी भोजपुरी का पावर स्टार मानते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.