ETV Bharat / state

आरा-सासाराम पैसेंजर बेपटरी होने से अन्य ट्रेनों के यात्री घंटो से परेशान

author img

By

Published : Jun 14, 2019, 1:05 PM IST

Updated : Jun 15, 2019, 10:30 AM IST

घटना के कारणों के सम्बंध में कोई भी रेलवे के पदाधिकारी विशेष रूप से बताने को तैयार नहीं है. लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आज एक चूक से कई जानें जा सकती थीं.

यात्री

आराः अहले सुबह आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उरते की घटना के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की परेशानी अब तक बनी हुई. ट्रेन के परिचलन में देरी के कारण मुसाफिर बैठे-बैठे थक चुके हैं. लेकिन लाइन पर काम अब तक खत्म नहीं हुआ है. आलम ये है कि दोबारा सेवा बहाल होने के इंतजार में ट्रेन रुकी हुई है और लोग बेहाल हैं.

train
काम में लगे कर्मचारी

लापरवाही से जा सकती थी कई जानें
वहीं, घटनास्थल पर अब तक किसी बड़े अधिकारी के नहीं पहुंचने से मामले की जांच शुरू नहीं हो सकी है. कर्मचारी किसी बड़े अधिकारी के इंतजार में हैं. इस घटना के कारणों के सम्बंध में कोई भी रेलवे के पदाधिकारी विशेष रूप से बताने को तैयार नहीं है. लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आज एक चूक से कई जानें जा सकती थीं.

जानकारी देते रेलवे के अधिकारी

फिलहाल मामले पर अधिकारी खामोश
फिलहाल पदाधिकारी इसे जांच की बात कह कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि की ऐसा कहा जा रहा कि बिना सिंगनल के ही ड्राईवर ने ट्रेन खोल दी थी. अब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गलती किसकी है. मालूम हो कि दानापुर रेलखंड पर अहले सुबह आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर के ट्रेन पटरी से उतर गई थी. जिसकी मरम्मत का काम अब तक चल रहा है. सेवा बहाल होने में काफी समय लग रहा है. जिससे यात्री घण्टों से परेशान बैठे हैं.

आराः अहले सुबह आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर ट्रेन के पटरी से उरते की घटना के बाद प्लेटफार्म पर यात्रियों की परेशानी अब तक बनी हुई. ट्रेन के परिचलन में देरी के कारण मुसाफिर बैठे-बैठे थक चुके हैं. लेकिन लाइन पर काम अब तक खत्म नहीं हुआ है. आलम ये है कि दोबारा सेवा बहाल होने के इंतजार में ट्रेन रुकी हुई है और लोग बेहाल हैं.

train
काम में लगे कर्मचारी

लापरवाही से जा सकती थी कई जानें
वहीं, घटनास्थल पर अब तक किसी बड़े अधिकारी के नहीं पहुंचने से मामले की जांच शुरू नहीं हो सकी है. कर्मचारी किसी बड़े अधिकारी के इंतजार में हैं. इस घटना के कारणों के सम्बंध में कोई भी रेलवे के पदाधिकारी विशेष रूप से बताने को तैयार नहीं है. लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आज एक चूक से कई जानें जा सकती थीं.

जानकारी देते रेलवे के अधिकारी

फिलहाल मामले पर अधिकारी खामोश
फिलहाल पदाधिकारी इसे जांच की बात कह कर खुद को बचाने की कोशिश कर रहे हैं. हालांकि की ऐसा कहा जा रहा कि बिना सिंगनल के ही ड्राईवर ने ट्रेन खोल दी थी. अब तो जांच के बाद ही पता चल पाएगा कि गलती किसकी है. मालूम हो कि दानापुर रेलखंड पर अहले सुबह आरा स्टेशन पर आरा-सासाराम पैसेंजर के ट्रेन पटरी से उतर गई थी. जिसकी मरम्मत का काम अब तक चल रहा है. सेवा बहाल होने में काफी समय लग रहा है. जिससे यात्री घण्टों से परेशान बैठे हैं.

Intro:आज अहले सुबह दानापुर रेलखण्ड के आरा स्टेशन पर उस समय एक बड़ी घटना होने से बच गयी जब आरा सासाराम पैसेंजर ट्रेन बेपटरी हो गयी।हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की कोई सूचना नही है लेकिन इसको लेकर रेलवे प्रशासन में हड़कम्प मच गया।


Body:इस संबंध में रेलवे पदाधिकारी एसएस आरा वीके पांडेय ने बताया कि आज सुबह में जैसे ही आरा सासाराम पैसेंजर गाड़ी बिना सिग्नल के आरा से खुल गयी और महज दस कदम बढ़ने के साथ ही इंजन के बाद वाला एसएलआर का एक पहिया पटरी से बेपटरी हो गया।ट्रेन बेपटरी होते ही ट्रेन में हड़कम्प मच गया लेकिन किसी भी प्रकार का कोई हताहत नही हुआ।इस वजह से आरा से सासाराम और आरा से पटना जाने वाले यात्रियों को अच्छी खासी परर्शनियो का सामना करना पड़ा।उन्हें कई घण्टे तक इंतजार करना उनकी मजबूरी बन गयी।


Conclusion:क्या कहते हैं पदाधिकारी- इस घटना के कारणों के सम्बंध में कोई भी रेलवे के पदाधिकारी विशेष रूप से बताने को तैयार नही हैं लेकिन एक बात तो स्पष्ट है कि आज एक चूक से कई जाने जा सकती थी।फिलहाल पदाधिकारी इसे जांच की बात कह कर खुद को बचाने की बात कह रहे हैं।
Last Updated : Jun 15, 2019, 10:30 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.