भोजपुर: जन अधिकार पार्टी संरक्षक राजेश रंजन उर्फ पप्पू यादव कार्यक्रम में भाग लेने आरा पहुंचे. जहां भोजपुर में बढ़ती आपराधिक घटनाओं पर नीतीश सरकार को जमकर कोसा. पप्पू यादव ने मीडिया को संबोधित करते हुए कहा कि जिले में कई नेताओं की हत्या हो चुकी है. हालात को देख कर लगता है कि भोजपुर नेताओं के बली का जिला बन गया है.
जाप संरक्षक पप्पू यादव ने नीतीश सरकार पर हमला करते हुए कहा कि ना जाने कितने लोगों की बलि से इनकी कुर्सी बचेगी. जब इनकी बारी आती है तो मीडिया में सुर्खियां बनते हैं. लेकिन आम जनता को कोई नहीं पूछता.
'गरीबों के प्रति नेताओं का व्यवहार ठीक नहीं'
पप्पू यादव ने साफ-सफाई को लेकर स्थानीय बीजेपी सांसद आरके सिंह पर भी जमकर हमला बोला. उन्होंने कहा कि मंत्री जी और उनके नेता अखबार में फोटो छपवाकर ही सफाई अभियान चला रहे हैं. आरा शहर में पसरी गंदगी पर उन्होंने नाराजगी जाहिर की. पप्पू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि गरीबों के प्रति नेताओं का व्यवहार अच्छा नहीं है. पटना में हुए जलजमाव को देख कर अपने मन को टटोल सकते हैं.
टिक-टॉक और पब जी में उलझी युवा पीढ़ी- पप्पू यादव
पप्पू यादव ने आरा में उमड़ी भीड़ को देखते हुए मौजूदा सरकार पर तंज कसा. उन्होंने कहा कि आज की युवा पीढ़ी टिक-टॉक, पब जी आदि चीजों में उलझी रहती है. ऐसे युवा समाज वास्तविकता से दूर रहते हैं. जब चुनाव आता है तो किसी के साथ मिलकर जिंदाबाद का नारा लगाने लगते है. केंद्र की मोदी सरकार पर कटाक्ष करते हुए कहा कि समस्या किसी और चीज की है, जबकि व्यवस्था कुछ और की जाती है.
डिप्टी सीएम सुशील मोदी पर साधा निशाना
पप्पू यादव ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि वो कोई राजनेता नहीं हैं, बल्कि छोटे भाइयों के बड़े भाई और बुजुर्गों के बेटे हैं. पटना में जलजमाव को लेकर उपमुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी पर हमला किया. उन्होंने कहा कि सरकार में बैठे लोग राज्य की सुरक्षा ना कर अपनी जान की सुरक्षा कर रहे थे.