ETV Bharat / state

स्वर्ण व्यवसायी के परिजन से मिलने आरा पहुंचे पप्पू यादव, बीजेपी को बताया दोषी - Pappu Yadav in Arrah

आरा में अपहृत स्वर्ण व्यवसायी की हत्या (Gold Businessman Murder in Arrah) के बाद पीड़ित परिजन से मिलने जाप सुप्रीमो पप्पू यादव आरा पहुंचे. पप्पू यादव ने मृत स्वर्ण व्यवसाई के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढाढस बंधाया.

स्वर्ण व्यवसायी के परिजन से मिलने आरा पहुंचे पप्पू यादव,
स्वर्ण व्यवसायी के परिजन से मिलने आरा पहुंचे पप्पू यादव,
author img

By

Published : Nov 8, 2022, 10:27 AM IST

आरा: बिहार के आरा में अपहृत स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने (Pappu Yadav met family members of gold trader) जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उनके घर पहुंचे. वहां पप्पू यादव ने मृत स्वर्ण व्यवसाई हरि जी गुप्ता के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया. इधर, पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद जाप सुप्रीमो ने मीडिया को संबोधित किया. पप्पू यादव ने बिना नाम लिए महागठबंधन सरकार की आलोचना की, लेकिन पप्पू यादव के निशाने पर मौजूदा सरकार से ज्यादा बीजेपी के नेता व सांसद रहे.

ये भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंचे आरा, बोले 'जंगलराज के बाद बिहार में शुरू हुआ गुंडाराज'

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशानाः आरजेडी का बचाव करते हुए पप्पू यादव लागातार सुशील मोदी और आरा के सांसद आरके सिंह पर हमलावर रहे. पप्पू यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी यहां क्यों आये. वह तो खुद अपराधियों को सरंक्षण देते हैं. बालू में उनका पैसा लगा है. करोड़ों रुपया बालू से आता है. वहीं आरा सांसद आरके सिंह को निशाने पर लेते हुए बोले कि यहां के सांसद बालू माफिया और जमीन माफिया को संरक्षण देते हैं. स्वर्ण व्यवसाई के अपराधियों में अपने जात के अपराधी का नाम नहीं लेते हैं, क्यों नहीं लेते है.

स्पीडी ट्रायल की मांग कीः जाप सुप्रीमो ने स्वर्ण व्यवसाई अपहरण और हत्या मामले में मांग करते हुए बोले कि इस हत्याकांड के लिए SIT का गठन हो. स्पीडी ट्रायल से केस की सुनवाई हो और अपराधियों को तुरंत सजा दिलावाई जाए. इसके अलावे मांग करते हुए बोले कि आरा के हर व्यवसाई को आत्मसुरक्षा के लिए राइफल का लाइसेंस बिना किसी रोक टोक के प्रसाशन मुहैया करवाये.

" सुशील कुमार मोदी यहां क्यों आये. वह तो खुद अपराधियों को सरंक्षण देते हैं. बालू में उनका पैसा लगा है. करोड़ों रुपया बालू से आता है. यहां के सांसद बालू माफिया और जमीन माफिया को संरक्षण देते हैं. स्वर्ण व्यवसाई के अपराधियों में अपने जात के अपराधी का नाम नहीं लेते हैं" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

आरा: बिहार के आरा में अपहृत स्वर्ण व्यवसायी की हत्या के बाद पीड़ित परिजनों से मिलने (Pappu Yadav met family members of gold trader) जाप सुप्रीमो पप्पू यादव उनके घर पहुंचे. वहां पप्पू यादव ने मृत स्वर्ण व्यवसाई हरि जी गुप्ता के परिजनों से मिलकर इस दुख की घड़ी में ढांढस बंधाया. साथ ही उन्हें हर संभव मदद करने का भरोसा भी दिया. इधर, पीड़ित परिजनों से मिलने के बाद जाप सुप्रीमो ने मीडिया को संबोधित किया. पप्पू यादव ने बिना नाम लिए महागठबंधन सरकार की आलोचना की, लेकिन पप्पू यादव के निशाने पर मौजूदा सरकार से ज्यादा बीजेपी के नेता व सांसद रहे.

ये भी पढ़ेंः नेता प्रतिपक्ष विजय सिन्हा पहुंचे आरा, बोले 'जंगलराज के बाद बिहार में शुरू हुआ गुंडाराज'

पप्पू यादव ने बीजेपी पर साधा निशानाः आरजेडी का बचाव करते हुए पप्पू यादव लागातार सुशील मोदी और आरा के सांसद आरके सिंह पर हमलावर रहे. पप्पू यादव ने कहा कि सुशील कुमार मोदी यहां क्यों आये. वह तो खुद अपराधियों को सरंक्षण देते हैं. बालू में उनका पैसा लगा है. करोड़ों रुपया बालू से आता है. वहीं आरा सांसद आरके सिंह को निशाने पर लेते हुए बोले कि यहां के सांसद बालू माफिया और जमीन माफिया को संरक्षण देते हैं. स्वर्ण व्यवसाई के अपराधियों में अपने जात के अपराधी का नाम नहीं लेते हैं, क्यों नहीं लेते है.

स्पीडी ट्रायल की मांग कीः जाप सुप्रीमो ने स्वर्ण व्यवसाई अपहरण और हत्या मामले में मांग करते हुए बोले कि इस हत्याकांड के लिए SIT का गठन हो. स्पीडी ट्रायल से केस की सुनवाई हो और अपराधियों को तुरंत सजा दिलावाई जाए. इसके अलावे मांग करते हुए बोले कि आरा के हर व्यवसाई को आत्मसुरक्षा के लिए राइफल का लाइसेंस बिना किसी रोक टोक के प्रसाशन मुहैया करवाये.

" सुशील कुमार मोदी यहां क्यों आये. वह तो खुद अपराधियों को सरंक्षण देते हैं. बालू में उनका पैसा लगा है. करोड़ों रुपया बालू से आता है. यहां के सांसद बालू माफिया और जमीन माफिया को संरक्षण देते हैं. स्वर्ण व्यवसाई के अपराधियों में अपने जात के अपराधी का नाम नहीं लेते हैं" - पप्पू यादव, जाप सुप्रीमो

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.