आरा: जिले के नगर थाना क्षेत्र स्थित अहीरपुरवा में एक अनियंत्रित कार चाय की दुकान में जा घुसी. इस भीषण सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गयी और करीब दर्जन भर लोग घायल हो गए. मृतक की पहचान लक्ष्मण सोनार के रूप में की गई है.
संतुलन बिगड़ने से हुई दुर्घटना
प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि दुर्घटनाग्रस्त ऑल्टो कार में ड्राइवर सहित कुल तीन लोग सवार थे. यह गाड़ी आरा से पटना की ओर जा रही थी. तभी अहिरपुरवा के पास अचानक उसका संतुलन बिगड़ा और वह सड़क के किनारे स्थित चाय की दुकान में घुसते हुए खाई में जा गिरी.
4 घायल पटना रेफर
हादसे के बाद आनन फानन में स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए घायलों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया. वहीं इलाज के दौरान एक व्यक्ति की मौत हो गयी. जबकि कुल 11 लोग घायल हो गए. घायलों में चार की स्थिति गम्भीर होने की वजह से उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.