ETV Bharat / state

भोजपुर: घर से बुजुर्ग महिला का शव बरामद, परिजन ने पड़ोसी पर जताई हत्या की आशंका - ईटीवी भारत बिहार क्राइम खबर

भकुरा गांव में एक महिला का शव खून से लथपथ अवस्था में बरामद किया गया है. बताया जा रहा है कि घर में मां और बेटे ही रहते थे. घटना के दौरान बेटा घर पर उपस्थित नहीं था. पढ़ें पूरी रिपोर्ट..

महिला का शव बरामद
महिला का शव बरामद
author img

By

Published : Jan 29, 2022, 10:49 AM IST

भोजपुर: जिले के आरा शहर से सटे एक गांव से एक महिला का शव (Woman Dead Body Found In Bhojpur) बरामद किया गया है. महिला का शव खून से लथपथ हालत में उसके घर पर पाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व. परमेश्वर चौधरी की पत्नी निर्मला कुंवर (76 वर्षीय) के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में पोखर से अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस पहचान में जुटी

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रविंदर चौधरी ने बताया कि वह आरा में मेडिकल लाइन में काम करते हैं. शुक्रवार को उन्हें गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से फोन पर सूचना मिली कि उसकी मां निर्मला कुंवर दरवाजा नहीं खोल रही है. जिसके बाद रविंदर चौधरी ने उक्त व्यक्ति से घर में कूदकर देखने के लिए कहा. जब दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो रविंदर चौधरी की मां घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ी हुई थी.

इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक महिला के पुत्र रविंदर चौधरी ने पड़ोसी पर ही हत्या की आशंका जताई है. पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला की मौत सिर में चोट लगने के कारण होना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्टीकरण हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा इसकी सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद से मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: जिले के आरा शहर से सटे एक गांव से एक महिला का शव (Woman Dead Body Found In Bhojpur) बरामद किया गया है. महिला का शव खून से लथपथ हालत में उसके घर पर पाया गया है. घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक महिला की पहचान मुफस्सिल थाना क्षेत्र के भकुरा गांव निवासी स्व. परमेश्वर चौधरी की पत्नी निर्मला कुंवर (76 वर्षीय) के रूप में की गई है.

इसे भी पढ़ें: बेगूसराय में पोखर से अज्ञात महिला का शव बरामद, पुलिस पहचान में जुटी

घटना के संबंध में मृतक के पुत्र रविंदर चौधरी ने बताया कि वह आरा में मेडिकल लाइन में काम करते हैं. शुक्रवार को उन्हें गांव के ही एक व्यक्ति के माध्यम से फोन पर सूचना मिली कि उसकी मां निर्मला कुंवर दरवाजा नहीं खोल रही है. जिसके बाद रविंदर चौधरी ने उक्त व्यक्ति से घर में कूदकर देखने के लिए कहा. जब दरवाजा तोड़कर देखा गया, तो रविंदर चौधरी की मां घर के आंगन में खून से लथपथ पड़ी हुई थी.

इसकी सूचना मुफस्सिल थाना पुलिस को दी गई. सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई. मृतक महिला के पुत्र रविंदर चौधरी ने पड़ोसी पर ही हत्या की आशंका जताई है. पुलिस द्वारा बनाए गए मृत्यु समीक्षा रिपोर्ट के अनुसार मृतक बुजुर्ग महिला की मौत सिर में चोट लगने के कारण होना प्रतीत होता है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारण का स्पष्टीकरण हो पाएगा.

ये भी पढ़ें: बेतिया में महिला की बेरहमी से हत्या.. पहचान छिपाने के लिए तेजाब से चेहरा जलाया

मुफस्सिल थाना अध्यक्ष अनिल कुमार ने बताया कि मृतका के परिजनों द्वारा इसकी सूचना दी गई थी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की छानबीन कर रही है. वहीं, घटना के बाद मृतका के घर में कोहराम मच गया है. इस घटना के बाद से मृतका के परिवार के सभी सदस्यों का रो-रोकर बुरा हाल है.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.