भोजपुर: बिहार में इन दिनों अपराध (Crime In Bihar) चरम सीमा पर है. आए दिन बिहार के किसी न किसी जिले से हत्या की वारदात सामने आ रही है. ऐसा ही एक मामला बिहार के भोजपुर (Bhojpur) जिले से सामने आई है. जहांं एक बुजुर्ग की गोली मारकर हत्या कर दी गई है. घटना से संबंध में बताया जा रहा है कि बुजुर्ग गांव के ही मध्य विद्यालय में सो रहा था.
इसे भी पढ़ें: बिहार: ताबड़तोड़ फायरिंग की वारदातों से दहला प्रदेश, कटघरे में कानून-व्यवस्था
बुजुर्ग की कनपट्टी पर मारी गोली
घटना संदेश थाना (Sandesh Police Station) के जमुआंव गांव की है. जहां गांव के ही मध्य विद्यालय में सो रहे 55 वर्षीय बुजुर्ग मुक्तिनाथ चौधरी को अज्ञात अपराधियों ने गोली मार दी. अपराधी वारदात को अंजाम देने के बाद फरार हो गए. बता दें कि बुजुर्ग पेशे से किसान थे. जो पिछले पांच सालों से गांव के सरकारी स्कूल में ही सोते थे.
बच्चों ने देखा शव
हत्या की वजह अब तक स्पष्ट नहीं हो पाई है. हत्या की इस सनसनीखेज वारदात का पता ग्रामीणों को उस समय चला जब गांव के बच्चे स्कूल के मैदान में खेलने पहुंचे. स्कूल के बरामदे में बुजुर्ग के शव को पड़ा देख बच्चों ने तत्काल इसकी सूचना ग्रामीणों को दी. जिसके बाद मौके पर मृतक के परिजन सहित ग्रामीणों की भारी भीड़ जुट गई.
ये भी पढ़ें: Crime In Bhojpur : महिला के मकान पर कब्जा करने की नीयत से बदमाशों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग
पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव
सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की छानबीन करते हुए मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. हत्या के बाद छानबीन कर रही संदेश थाना की पुलिस ने बताया कि हत्या की वजह अभी पूरी तरह स्पष्ट नहीं है.
पैसों के लेन-देन में हत्या की आशंका
इस घटना को लेकर जानकारी मिल रही है कि बुजुर्ग ब्याज पर पैसों के लेन-देन का धंधा करते थे. वहीं भैंसों की खरीद बिक्री से भी यह मामला जुड़ा हो सकता है. मृतक ने दो दिन पहले ही एक भैंस 45 हजार रुपये में बेचा था. उसमें भी कुछ विवाद की बात सामने आ रही है.
पुलिस को खुली चुनौती
बता दें कि भोजपुर (Bhojpur) में अपराधी लगातार पुलिस को खुली चुनौती दे रहे हैं. कभी लाखों के गहनों की लूट तो कभी दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी जा रही है.