आरा: बिहार के भोजपुर (Bhojpur) में एक पेट्रोल-डीजल (Petrol-Diesel) से भरा टैंकर सड़क किनारे पलट गया. हादसे में टैंकर चालक और खलासी बाल-बाल बचे हैं. वहीं टैंकर पलटने की सूचना मिलते ही मौके पर ग्रामीणों में तेल लूटने की होड़ मच गई. कोई बोतल तो कोई बाल्टी और कोई पॉलिथीन में ही तेल भरने लगा.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: लूटपाट के दौरान पटना के वाहन चालक की चाकू घोंपकर हत्या
दरअसल, भोजपुर जिले के कोईलवर थाना क्षेत्र के सीमा से सटे बिहटा स्थित लखनटोला गांव में शुक्रवार को एनएच-30 पर पेट्रोल-डीजल से भरा टैंकर अचानक दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क किनारे पलट गया था. जिसके बाद तेल लूटने के लिए ग्रामीणों की भीड़ जुट गई. जिसको जो हाथ लगा, उसी में तेल भरने लगा. कोई बोतल तो कोई गैलन लेकर तेल लूटने पहुंच गया. काफी देर बाद पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मौके से लोगों को हटाने की कोशिश की, लेकिन लोग मौका गंवाने को तैयार नहीं थे.
तेल लूटने की ये तस्वीर देखकर आसानी से समझा जा सकता है कि फ्री का पेट्रोल-डीजल लूटने के लिए लोगों में किस कदर जुनून था. कोई मोटरसाइकिल रोककर तो कोई अपनी चार चक्का गाड़ी में भी पेट्रोल और डीजल भर रहे थे.
ये भी पढ़ें: भोजपुर में अपराधियों ने दो को मारी गोली, एक की मौके पर मौत
घटना की जानकारी मिलते ही मौके स्थल पर कोईलवर थाना और बिहटा थाना की पुलिस पहुंचकर टैंकर से गिर रहे पेट्रोल-डीजल को लूट रहे ग्रामीणों को भगाने की कोशिश की, लेकिन लोग मानने को तैयारी नहीं थे. काफी कोशिशों के बाद क्रेन से दुर्घटनाग्रस्त टैंकर को सुरक्षित स्थान पर ले जाया गया. मौके पर मौजूद पुलिस अधिकारी ने कहा कि एक बड़ा हादसा होते होते बचा है.
वहीं, दुर्घटनाग्रस्त टैंकर के चालक ने बताया कि डीजल-पेट्रोल से भरा टैंकर पटना से आरा गांगी स्थित किसान पेट्रोल पंप पर अपलोडिंग के लिए लाया जा रहा था. इसी बीच कोईलवर सीमा से सटे बिहटा के लखनटोला गांव के पास तेज रफ्तार से विपरीत दिशा से आ रहे ट्रक ने जोरदार टक्कर मार दी. जिससे तेल टैंकर सड़क किनारे पलट गया और उसमें रिसाव के साथ टैंकर से काफी मात्रा में तेल गिरने लगा.