ETV Bharat / state

भोजपुर में दहेज के लिये नवविवाहिता की हत्या, 24 घन्टे में दूसरी घटना

भोजपुर जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र में दहेज के लिये एक नवविवाहिता की हत्या का मामला सामने आया है. इस संबंध में महिला के मायके वालों ने एसपी से न्याय की गुहार लगाई है. पढ़ें पूरी खबर.

भोजपुर में दहेज के लिये महिला की हत्या
भोजपुर में दहेज के लिये महिला की हत्या
author img

By

Published : Sep 27, 2021, 12:30 AM IST

भोजपुर: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम रेलवे क्रासिंग के समीप दो दिन पहले मिले अज्ञात महिला की शव की पहचान हो गई है. मृत महिला की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी मृत्युंजय शर्मा की पत्नी रानी कुमारी के रुप में की गयी है. पुलिस (Police) ने इसकी सूचना महिला के मायके वाले को दी है.

ये भी पढ़ें:'दहेज में बुलेट नहीं मिली तो ससुरालवालों ने नवविवाहिता को फांसी पर लटकाया'.. आरोपी फरार

सूचना मिलने के बाद मायके वाले ने अपनी पुत्री की पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए ले गए. वहीं मृतका के पिता रातकेश्वर शर्मा ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप दमाद मृत्युंजय शर्मा और उसके परिवार पर लगाया है. रातकेश्वर शर्मा ने बताया कि मैं अपनी पुत्री की शादी बिहिया गांव के अशोक शर्मा के पुत्र मृत्युंजय शर्मा के साथ 8 मई 2021 को किए थे.

मृतका के पिता ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने हमारी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. ससुराल पक्ष से बार-बार एक अपाचे बाइक और दो लाख रुपये की डिमांड की जाती थी. हम लोग डिमांड पूरा करने में सक्षम नहीं थे. इसकी वजह से मेरी पुत्री को ससुराल पक्षों की ओर से काफी प्रताड़ित किया जाता था.

इस मामले में लड़की के चाचा कृष्णा शर्मा ने बताया कि 2 माह पहले रानी कुमारी ने बिहिया थाना में अपने पति के खिलाफ आवेदन भी दिया था, लेकिन बिहिया थाने की पुलिस ने आवेदन स्वीकार नहीं किया. इसके बाद रानी अपने ससुराल चली गई और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे. वहीं मृत महिला के भाई ने बताया कि दीदी शिकायत करने के लिए बिहिया थाना गई थी, लेकिन थाना में शिकायत दर्ज नहीं किया गया. मृतका के भाई ने कहा कि सही समय पर शिकायत दर्ज कर लिया गया होता तो आज मेरी दीदी जिंदा होती.

इस घटना के बाद अब मृतका के मायके वालों ने न्याय के लिए एसपी के पास गुहार लगाया है. इस संबंध में बिहिया थाना के थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि कुछ माह पहले रानी देवी शिकायत लेकर थाने पर आई थी. जिसके बाद हमने उनके परिजनों और रिश्तेदारों को थाना पर बुलाया था. जहां परिजनों और रिश्तेदारों ने भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न होने की बात कही थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि केस दर्ज नहीं करने की बात सही नहीं है.

ये भी पढ़ें:आशिक के प्यार में हैवान बनी पत्नी, अफेयर में रोड़ा बना पति तो करवा दी हत्या

भोजपुर: बिहार (Bihar) के भोजपुर (Bhojpur) जिले के उदवंतनगर थाना क्षेत्र के श्रीराम रेलवे क्रासिंग के समीप दो दिन पहले मिले अज्ञात महिला की शव की पहचान हो गई है. मृत महिला की पहचान बिहिया थाना क्षेत्र के बिहिया गांव निवासी मृत्युंजय शर्मा की पत्नी रानी कुमारी के रुप में की गयी है. पुलिस (Police) ने इसकी सूचना महिला के मायके वाले को दी है.

ये भी पढ़ें:'दहेज में बुलेट नहीं मिली तो ससुरालवालों ने नवविवाहिता को फांसी पर लटकाया'.. आरोपी फरार

सूचना मिलने के बाद मायके वाले ने अपनी पुत्री की पहचान करते हुए शव को पोस्टमार्टम कराने के बाद दाह संस्कार के लिए ले गए. वहीं मृतका के पिता रातकेश्वर शर्मा ने अपनी पुत्री की हत्या का आरोप दमाद मृत्युंजय शर्मा और उसके परिवार पर लगाया है. रातकेश्वर शर्मा ने बताया कि मैं अपनी पुत्री की शादी बिहिया गांव के अशोक शर्मा के पुत्र मृत्युंजय शर्मा के साथ 8 मई 2021 को किए थे.

मृतका के पिता ने कहा कि शादी के कुछ दिन बाद ही ससुराल पक्ष ने हमारी पुत्री को प्रताड़ित करने लगे. ससुराल पक्ष से बार-बार एक अपाचे बाइक और दो लाख रुपये की डिमांड की जाती थी. हम लोग डिमांड पूरा करने में सक्षम नहीं थे. इसकी वजह से मेरी पुत्री को ससुराल पक्षों की ओर से काफी प्रताड़ित किया जाता था.

इस मामले में लड़की के चाचा कृष्णा शर्मा ने बताया कि 2 माह पहले रानी कुमारी ने बिहिया थाना में अपने पति के खिलाफ आवेदन भी दिया था, लेकिन बिहिया थाने की पुलिस ने आवेदन स्वीकार नहीं किया. इसके बाद रानी अपने ससुराल चली गई और ससुराल वाले उसे प्रताड़ित करते रहे. वहीं मृत महिला के भाई ने बताया कि दीदी शिकायत करने के लिए बिहिया थाना गई थी, लेकिन थाना में शिकायत दर्ज नहीं किया गया. मृतका के भाई ने कहा कि सही समय पर शिकायत दर्ज कर लिया गया होता तो आज मेरी दीदी जिंदा होती.

इस घटना के बाद अब मृतका के मायके वालों ने न्याय के लिए एसपी के पास गुहार लगाया है. इस संबंध में बिहिया थाना के थानाध्यक्ष शशि भूषण प्रसाद ने कहा कि कुछ माह पहले रानी देवी शिकायत लेकर थाने पर आई थी. जिसके बाद हमने उनके परिजनों और रिश्तेदारों को थाना पर बुलाया था. जहां परिजनों और रिश्तेदारों ने भविष्य में किसी प्रकार की दिक्कत न होने की बात कही थी. थानाध्यक्ष ने कहा कि केस दर्ज नहीं करने की बात सही नहीं है.

ये भी पढ़ें:आशिक के प्यार में हैवान बनी पत्नी, अफेयर में रोड़ा बना पति तो करवा दी हत्या

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.