आरा: भोजपुर स्थित महंत महादेवानंद महिला कॉलेज बदहाली का शिकार है. 1959 से अब तक का शानदार इतिहास वाले इस कॉलेज में शिक्षकों का घोर अभाव है. यहां कुल 6000 छात्राएं है और उनके लिए प्राचार्य सहित महज 17 शिक्षिकाएं कार्यरत है. हैरानी की बात तो यह है कि नैक (NAAC) की ओर से इस कॉलेज को बी ग्रेड का दर्जा दिया गया है.
1 शिक्षक पर 353 छात्राओं की जिम्मेदारी
कॉलेज में वोकेशनल कोर्स सहित कुल 16 विभाग हैं जिसमें हिंदी, संस्कृत, उर्दू, राजनीति शास्त्र और इतिहास जैसे विषय के शिक्षकों के पद एक जमाने से खाली है. वही अर्थशास्त्र, दर्शनशास्त्र, भौतिकी विज्ञान, रसायन विज्ञान, वनस्पति विज्ञान और जंतु विज्ञान में सिर्फ एक-एक शिक्षक, गृह विज्ञान में चार, मनोविज्ञान में चार और अंग्रेजी में मात्र 2 शिक्षक हैं. छात्राओं और शिक्षकों के अनुपात की बात करें तो 1 शिक्षक पर 353 छात्राओं की जिम्मेदारी है.
गेस्ट टीचर्स को बुलाकर कोर्स पूरा कराए जाने की कोशिश
छात्राओं का कहना है कि शिक्षकों की कमी की भरपाई करने के लिए इस महिला कॉलेज में समय समय पर गेस्ट टीचर्स को बुलाकर कोर्स पूरा कराए जाने की कोशिश की जाती है. इसके बावजूद बड़ी संख्या में बच्चे शिक्षक की कमी से दो-चार होते रहते है.
शिक्षकों की कमी से पूरी व्यवस्था पर सवाल
बता दें कि विभिन्न कॉलेजों में शिक्षा स्तर को बेहतर करने के लिए यूजीसी ने अपने गाइडलाइन के मुताबिक अधिसूचना जारी की है. इस अधिसूचना के मुताबिक किसी शिक्षण संस्थान को प्रतिष्ठित संस्थान घोषित करने के लिए एक शिक्षक पर 20 छात्र और 5 साल में 10 छात्रों पर एक शिक्षक होना जरूरी है. उसके बाबजूद भोजपुर का एकमात्र महिला कॉलेजों में शिक्षकों की कमी पूरी व्यवस्था पर सवाल उठा रही है.
क्या है नैक (NAAC) ग्रेडिंग सिस्टम
नैक (NAAC) 7 ग्रेडिंग पाइंट में उच्च शिक्षण संस्थाओं का मूल्यांकन करती है. वहीं यूनिवर्सिटी और कॉलेजों को अधिकतम ग्रेडिंग ए प्लस-प्लस में दी जाती है. अपने कैंपस में सुविधा व संसाधनों का के आधार पर ग्रेडिंग दी जाती है. जिस यूनिवर्सिटी या कॉलेज की ग्रेडिंग सी से कम होती है उसे नैक ग्रेडिंग जारी नहीं करता है और उसे UGC से अनुदान नहीं मिलता