भोजपुर: कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए देशव्यापी लॉकडाउन किया गया है. ऐसे में जरूरतमंदों की मदद के लिए ईटीवी भारत एक बार फिर आगे आया है. दरअसल, ईटीवी भारत की पहल पर कोइलवर प्रखण्ड के कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र कुमार ने लॉक डाउन के दौरान लंगर चलाने का अभियान शुरू किया है. बीते रविवार से लंगर की शुरुआत की गयी है.
लॉकडाउन के कारण मजदूर वर्ग के लोगों को सबसे ज्यादा परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. यात्री वाहन न चलने के कारण दिल्ली, गुड़गांव, उत्तर प्रदेश और पंजाब में मजदूरी कर रहे लोग बिहार अपने गांव पैदल ही वापस लौट रहे हैं. ये सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों सैकड़ों की संख्या में लोग अपने बच्चों और सामान के साथ पैदल हाइवे मार्ग पर चलते दिखे. जिसके बाद ईटीवी भारत संवाददाता ने उनकी मदद की.
मुखिया को दी सूचना
कोइलवर प्रखण्ड के कायमनगर में लगभग 100 की संख्या में मजदूर किस्म के राहगीरों की सूचना मुखिया को दी गई. मुखिया ने सभी को कुल्हड़िया में रुकने के लिए कहा. मुखिया ने उनलोगों के लिए खाना-पानी के साथ-साथ डॉक्टर का भी इंतजाम किया. इस कार्य के लिए राहगीरों और मुखिया ने ईटीवी भारत का धन्यवाद किया.
'हर जरूरतमंद को मिलेगी मदद'
बता दें कि कुल्हड़िया पंचायत के मुखिया सुरेन्द्र कुमार ने अपने आवासीय परिसर में लंगर की व्यवस्था की. उन्होंने कहा कि प्रत्येक दिन लंगर में पहुंचने वालों को भोजन कराया जाएगा. इस दौरान सामाजिक दूरी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा. मुखिया सुरेन्द्र कुमार ने कहा कि लंगर में हर जरूरतमंद को भोजन कराया जायेगा.