भोजपुर: जिले में 'हर घर नल का जल' योजना में भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है. इस योजना के तहत कमीशन के रूप में 63 हजार रुपये रिश्वत ले रहे शाहपुर प्रखण्ड के सरना पंचायत के मुखिया संजय कुमार को निगरानी की टीम ने गिरफ्तार किया है.
बताया जा रहा है कि सरना पंचायत की महिला वार्ड सदस्य अपने वार्ड में नल-जल योजना का काम करवाई थी. जिसके बाद वो चेक पास कराने के लिए मुखिया के पास गई. मुखिया ने चेक पास करने के नाम पर 1 लाख 25 हजार रुपये की डिमांड किया. जिसके बाद सूचना पर 63 हजार रुपये रिश्वत लेते उसे निगरानी विभाग ने धर दबोचा और अपने साथ पटना ले गई.
मुखिया को उसके आवास से किया गया गिरफ्तार
इस मामले में एएसपी सर्वेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि मुखिया के बार में जानकारी मिलने के बाद कार्रवाई की गई है. निगरानी विभाग की टीम में मुखिया को उसके आवास से धर दबोचा है.