भोजपुर: कोइलवर पुल पर तैनात पुलिसकर्मी अवैध वसूली को लेकर हमेशा चर्चा में रहते हैं. भोजपुर और पटना जिला प्रशासन ने पटना की ओर से कोईलवर पुल होते हुए भोजपुर और छपरा आने वाले भारी वाहनों पर रोक लगा दिया था. लेकिन पुलिस की लापरवाही की वजह से लगातार इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है. जिसकी वजह से पुल टूटने का खतरा हमेशा बना रहता है.
भारी वाहनों के परिचालन पर रोक
भोजपुर डीएम रोशन कुशवाहा ने 21 नवंबर से बिहटा से होकर कोइलवर पुल की तरफ आने वाले मालवाहक ट्रक, बालू लोडेड ट्रक, गैस गाड़ियों के परिचालन पर रोक लगा दिया था. आदेश के बाद भी इस पुल पर भारी वाहनों का परिचालन हो रहा है.
ये भी पढ़ें: Etv भारत से बोले तेज प्रताप- हैदराबाद की तर्ज पर बिहार में भी हो ऐसे अपराधियों पर कार्रवाई
जल्द होगी कार्रवाई- थानाध्यक्ष
आरोप है कि पुलिस के जवान नो एंट्री में एंट्री कराने के नाम पर भारी वाहनों से अवैध वसूली करते हैं. इन पुलिस वालों की काली कमाई पुल पर मौजूद दलाल द्वारा होती है. ये दलाल पहले से ही कई ट्रकों की सेटिंग कर लेते हैं. जिसके बाद रात के 12 बजे से सुबह 3 बजे के बीच में ये दलाल पुलिस से मिलकर ट्रकों को पुल पार करवाते हैं. इस मामले में कोइलवर थानाध्यक्ष से बात की गई तो उन्होंने बताया कि मामला संज्ञान में है, जल्द कार्रवाई होगी.