भोजपुर: जिले में एक नाबालिग से सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का बड़ा मामला सामने आया है. नाबालिग लड़की सहित उसके माता-पिता को बंधक बनाए जाने और मारपीट किए जाने का भी आरोप है. साथ ही पैसे के बल पर दबाव दिए जाने का भी गंभीर आरोप है.
एसपी ने दिया जांच का आदेश
सोमवार को पीड़ित किशोरी के स्वजनों ने एसपी को अर्जी देकर शिकायत दर्ज कराई है. गांव के ही 4 लोगों पर सामूहिक दुष्कर्म किए जाने का आरोप लगा है. एसपी के द्वारा केस दर्ज कर जांच के आदेश दिये गये हैं. किशोरी के परिजन अपने रिश्तेदारों के घर गए थे. रात में किशोरी अपनी छोटी बहन के साथ अकेली थी. जिसके बाद गांव के ही 4 लड़के घर में घुस गये और दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया.
ये भी पढ़ें: पटना: तेज प्रताप ने अपने आवास पर किया झंडोत्तोलन, बांटी मिठाइयां
आरोपी के गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू
मामले में पीड़ित पक्ष के परिजनों ने थाना में केस दर्ज कराना चाहा. लेकिन केस नहीं हो पाया. जिसके बाद पीड़ित परिजन एसपी से गुहार लगाने एसपी कार्यालय पहुंचे. यहां पर केस दर्ज कर लिया गया और एसपी ने थाना को आदेश दिया कि जल्द से जल्द आरोपी को गिरफ्तार करें. जिसके बाद थाना एक्शन में आई और छापेमारी शुरू की गई है.