ETV Bharat / state

वकील हत्या मामला: पीड़ित परिजनों से मिलने पहुंचे नवनिर्वाचित MLA अमरेन्द्र प्रताप सिंह

भोजपुर के चर्चित वकील हत्याकांड से इलाके में दहशत का माहौल है. घटना के बाद नवनिर्वाचित विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की और ढाढस बंधाया.

भोजपुर
भोजपुर
author img

By

Published : Nov 12, 2020, 8:59 PM IST

भोजपुर: बिहार में अपराध चरम पर है. हाल ही में जिले के टाउन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मोहल्ले में सरेआम अधिवक्ता की गोली मार हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इलाके से नवनिर्वाचित विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और हिम्मत बंधाया.

विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने मृत वकील की पत्नी नीलू सिंह से भेंट किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. ऐसी घटना शहर में नहीं होनी चाहिए. विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मृत वकील साहेब सिंह के परिजनों के साथ खड़े हैं.

दो बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली
बता दें कि वकील साहेब सिंह सिविल कोर्ट आरा में प्रैक्टिस करते थे. सिविल कोर्ट से घर लौटने के क्रम में 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक कर घर के पास सिर में दो गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया. लेकिन सिर में गोली लगने की वजह से साहेब सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा था.

भोजपुर: बिहार में अपराध चरम पर है. हाल ही में जिले के टाउन थाना क्षेत्र के सुंदर नगर मोहल्ले में सरेआम अधिवक्ता की गोली मार हत्या कर दी गई थी. जिसके बाद इलाके से नवनिर्वाचित विधायक ने पीड़ित परिजनों से मुलाकात की और हिम्मत बंधाया.

विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने मृत वकील की पत्नी नीलू सिंह से भेंट किया. मौके पर उन्होंने कहा कि इस तरह की घटना निंदनीय है. ऐसी घटना शहर में नहीं होनी चाहिए. विधायक अमरेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि इस दुख की घड़ी में हम मृत वकील साहेब सिंह के परिजनों के साथ खड़े हैं.

दो बाइक सवार बदमाशों ने मारी थी गोली
बता दें कि वकील साहेब सिंह सिविल कोर्ट आरा में प्रैक्टिस करते थे. सिविल कोर्ट से घर लौटने के क्रम में 2 बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें रोक कर घर के पास सिर में दो गोली मार दी. जिसके बाद उन्हें पटना रेफर किया गया. लेकिन सिर में गोली लगने की वजह से साहेब सिंह की मौत हो गई. पुलिस ने हत्या में शामिल दो अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. बताया जाता है कि मामला जमीन विवाद से जुड़ा था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.