भोजपुरः जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दुघना गांव के बधार से एक बुजुर्ग का शव बरामद किया गया. जिसके बाद आसपास के क्षेत्र में सनसनी फैल गई. मृत व्यक्ति की पहचान सोंसा पासवान के रूप में हुई, जो कि आयर थाना क्षेत्र के बलिगांव निवासी था. परिजनों ने मारपीट कर हत्या किए जाने का आरोप लगाया है. पुलिस इस मामले में बलिगांव गांव के रिटायर फौजी हरे राम तांती को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है.
यह भी पढ़ें- लॉकडाउन के डर से सहमे मजदूर लौटने लगे अपने घर, कहा- वो दिन फिर नहीं देखना
लापता था बुजुर्ग
खाने-पीने के दौरान किसी बात वाद-विवाद होने की बात सामने आ रही है. शव काे पोस्टमार्टम के लिए आरा सदर हॉस्पिटल लाया गया. वारदात को लेकर काफी देर तक अफरातफरी मची रही. बताया जाता है कि आयर थाना क्षेत्र के बलीगांव निवासी सोंसा पासवान रविवार से गांव के रिटायर फौजी हरेराम तांती के साथ उघणा गांव गया था. इसके बाद से बुजुर्ग लापता था.
छानबीन में जुटी पुलिस
उनकी खोज में परिवार के लोग लगे हुए थे. बुधवार को हो-हल्ला हुआ कि गांव के बधार में एक व्यक्ति का शव पड़ा हुआ है. जिसके बाद शव की पहचान लापता सोंसा तांती के रूप में हुई. इसकी जानकारी मिलते ही पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर आरा सदर हॉस्पिटल में पोस्टमार्टम कराया. मामले में पुलिस छानबीन में जुटी हुई है.