आरा: बिहार के आरा में गोलीबारी (Firing in Ara) की घटना से दहशत का माहौल पैदा हो गया है. सुरक्षा व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए बीती रात हथियार बंद अपराधियों ने अलग-अलग तीन जगहों पर जमकर तांडव मचाया. बदमाशों ने शराब पीने के लिए पैसे नहीं देने पर स्वर्ण व्यवसाई सहित कई अन्य मामलों में 3 लोगों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. घटना जिले के नगर थाना नवादा थाना और चांदी थाना क्षेत्र की बताई जा रही है. घायलों में नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मोहल्ला निवासी 28 वर्षीय अर्जुन सोनी है, जो पेशे से स्वर्ण व्यवसाई हैं. वहीं, दूसरा जख्मी नवादा थाना इलाके के मौलाबाग निवासी 22 वर्षीय नवनीत कुमार है, जो फिलहाल पढ़ाई करता है. तीसरे घायल को गोली का छर्रा लगा है. उसकी पहचान चांदी थाना इलाके के सलेमपुर वार्ड निवासी कमलजीत सिंह की 28 वर्षीय पत्नी अनीता देवी के रूप में हुई है.
पढ़ें-Bhojpur Crime News: आरा के पॉश इलाके में फायरिंग, किशोर के पैर में लगी गोली
खतरे से बाहर हैं सभी जख्मी: वहीं गोलीबारी की घटनाओं में घायल सभी लोगों का इलाज अस्पताल में चल रहा है और सभी लोग फिलहाल खतरें से बाहर भी बताये जा रहें हैं. इधर बैक टू बैक गोलीबारी की वारदात की जानकारी स्थानीय थाना पुलिस को जैसे ही मिली वो मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है. मिली जानकारी के अनुसार सबसे पहली घटना चांदी थाना इलाके के सलेमपुर वार्ड नंबर 5 में घटित हुई. जहां खेत पटवन के विवाद को लेकर दो पक्षों में हिंसक झड़प हुई और इस बीच एक पक्ष के लोगों के द्वारा दुसरे पक्ष के घर पर चढ़कर अंधाधुंध फायरिंग की घटना को अंजाम दिया गया. तबातोड़ हुई गोलीबारी में कमलजीत सिंह की पत्नी अनीता देवी को गोली का छर्रा लग गया और वह जख्मी हो गई.
स्वर्ण व्यवसाई पर गोलीबारी: बता दें कि कुछ देर बाद दुसरी घटना नगर थाना क्षेत्र के शिवगंज मुहल्ला के बुढ़िया माई मंदिर के पास घटित हुई. जहां अपनी आभूषण की दुकान बंद कर अपने घर लौट रहे स्वर्ण व्यवसाई अर्जुन सोनी को मुहल्ले के बदमाश लड़कें अचानक रोक कर शराब पीने के लिए पैसे मांगने लगे. जब स्वर्ण कारोबारी ने पैसे देने से मना किया तो हथियार से लैस बदमाशों ने उस पर गोली चला दी और मौके से फरार हो गए. गोली स्वर्ण व्यवसाई के पेट में लगी है जिन्हें इलाज के लिए शहर के चिकित्सक डॉक्टर विकास सिंह के यहां भर्ती कराया गया है. फिलहाल चिकित्सक ने गोली निकाल दी है और पेशेंट की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है.
बर्थडे पार्टी से लौट रहे छात्र पर फायरिंग: वहीं तीसरा खुनी वारदात नवादा थाना इलाके के मौला बाग मोहल्ले में घटित हुई. जहां दोस्त के बर्थडे पार्टी से घर लौट रहे एक छात्र को पूर्व के विवाद को लेकर बाइक सवार नकाबपोश बदमाशों ने गोली मारकर जख्मी कर दिया. घायल छात्र मौला बाग निवासी संजय यादव का पुत्र नवनीत कुमार है. जिसके पैर में गोली लगी है और उसका इलाज आरा सदर अस्पताल में चल रहा है. रात के अंधेरे में एक के बाद एक हुई तीन बड़ी घटना के बाद स्थानीय पुलिस प्रशासन तीनों घटनास्थल पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गई है और अपराधियों को गिरफ्तार करने में लगी हुई है.