भोजपुर: जिले के आयर थाना क्षेत्र में प्रेम प्रसंग का मामला सामने आया है. बताया जाता है कि 14 फरवरी वैलेंटाइन डे के दिन अपनी प्रेमिका से मिलने गए नाबालिग प्रेमी को प्रेमिका के परिजनों ने गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. हत्या के बाद परिजनों ने शव को बोरे में बंदकर नहर में भी फेंक दिया. सूचना मिलते ही पुलिस ने 2 दिन बाद शव को नहर से बरामद किया है.
14 फरवरी से लापता था नाबालिग
मिली जानकारी के अनुसार मृतक आयर थाना क्षेत्र का निवासी है. वह गांव के ही एक विद्यालय में नौवीं कक्षा में पढ़ाई करता था. परिजनों की मानें तो उनका बेटा 14 फरवरी की देर रात से ही घर से लापता था. उन्होंने उसकी काफी खोजबीन भी की थी. लेकिन कुछ पता नहीं चल पाया. जिसके बाद दूसरे दिन परिजनों ने इसकी सूचना स्थानीय पुलिस को दी.
जांच में जुटी पुलिस
रविवार को पुलिस ने छानबीन करते हुए शव को नहर से बरामद कर लिया. साथ ही शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. एसपी सुशील कुमार ने कहा कि मामला प्रेम प्रसंग का है. फिलहाल शक के आधार पर सभी अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे इस मामले में पुलिस अनुसंधान कर रही है.