नालागढ़/भोजपुर: उद्योगी कस्बे बरोटीवाला के तहत गुनाई में एक प्रवासी कामगार की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. आरोपी हत्या की वारदात को अंजाम देने के बाद शव को जंगल में फेंक कर फरार हो गए. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर हत्या का मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है.
22 अप्रैल से लापता था मृतक
बताया जा रहा है कि उक्त प्रवासी बीते 22 अप्रैल से लापता था और आरोपियों ने ही उसके लापता होने की सूचना दी थी. मंगलवार को इन्हीं आरोपियों ने लाश मिलने की सूचना भी दी और फिर गायब हो गए. पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर आरोपियों की धरपकड़ के लिए टीमें रवाना कर दी हैं. पुलिस अधिकारियों का दावा है कि हत्यारोपी जल्द पुलिस गिरफ्त में होंगे.
गुनाई के जंगल से प्रवासी की लाश बरामद
जानकारी के मुताबिक पुलिस थाना बरोटीवाला के तहत गुनाई के जंगल से पुलिस ने एक प्रवासी की लाश बरामद की है. मृतक के शरीर पर चोटों के निशान हैं. मृतक की पहचान नीरज सिंह 25 उर्फ अर्जुन, पुत्र हरि नारायण सिंह निवासी गांव बाखरियां तहसील व जिला भोजपुर बिहार के रूप में हुई है. उक्त प्रवासी मजदूर पिछली 22 अप्रैल से गायब था. उसके लापता होने की सूचना उसके ही दो साथियों ने दी थी. मंगलवार को प्रवासी नीरज की लाश मिलने की भी उन्हीं लोगों ने सूचना दी.
प्रवासी कामगारों की तलाश में जुटी पुलिस
सूचना मिलने के उपरांत डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह की अगुवाई में पुलिस टीम मौके पर पहुंची और मौत के कारणों की पड़ताल शुरू की. पुलिस ने घटनास्थल से मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. पुलिस फरार चल रहे दो प्रवासी कामगारों की तलाश में जुट गई है.
डीएसपी बद्दी ने दी जानकारी
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है. जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए सीएचसी नालागढ़ भेज दिया गया है.
ये भी पढ़ें: ऑक्सीजन गैस सिलेंडर्स घर पर जमा कर रहे लोग! दिल्ली नहीं भेजी जा सकी सप्लाई
ये भी पढ़ें: चंबा की एक ऐसी रानी जिसने प्रजा के "जीवन" के लिए कुर्बान कर दी अपनी जिन्दगानी