आरा: जिला के बड़हरा प्रखंड प्रशासन की ओर से कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए जागरुकता अभियान चलाया जा रहा है. इसके तहत सोमवार को आरा बड़हरा मुख्य पथ पर बड़हरा प्रखंड परिसर के समीप संयुक्त रुप से मास्क चेकिंग जागरुकता अभियान चलाया गया. इस दौरान प्रशासन के लोगों ने सड़क से गुजरनेवाले सभी दो पहिया और चार पहिया वाहनों में सवार लोगों को मास्क लगा कर ही बाहर निकलने का सुझाव दिया.
इसे भी पढ़ें: शहर में चलाया गया मास्क चेकिंग अभियान, 1500 लोगों से वसूला जुर्माना
दी गई मास्क लगाने की हिदायत
वही इसके सााि ही साइकिल सवार और पैदल चलने वाले राहगीरों को भी प्रशासन की ओर से मास्क पहनकर चलने की अपील की गई. इस मास्क चेकिंग और जागरुकता अभियान के तहत प्रशासन कर्मियों ने सड़क के राहगीरों को ये हिदायत भी दी कि कल से अगर वे बिना मास्क के पकड़े गए तो उनके ऊपर जुर्माना लगाया जाएगा. चार पहिया वाहनों के चालकों को हिदायत दी गई कि वे गाड़ियों में सोशल डिस्टेंस का का पालन अवश्य करें.
मास्क उपयोग कराने को लेकर टीम का गठन
बता दें कि उक्त अभियान जिले में बढ़ते कोरोना संक्रमण को ध्यान में रखकर चलाया जा रहा है. ग्रामीण इलाकों के चौक-चौराहों पर दंडाधिकारी व पुलिस बल की तैनाती भी की गई है. सभी को प्रशासन द्वारा मास्क का उपयोग के लिए कहा जा रहा है. इसके बावजूद कुछ लोग ऐसे हैं, जो मास्क लगाना अपनी शान के खिलाफ समझते हैं. ऐसे में बड़हरा अंचलाधिकारी रामबचन राम, प्रखंड विकास पदाधिकारी बड़हरा जयवर्द्धन गुप्ता एवं थानाध्यक्ष बड़हरा दिपनारायण सिंह के नेतृत्व में पुलिस पदाधिकारी व पुलिस बल की टीम मास्क का उपयोग कराने को लेकर मास्क चेकिंग अभियान भी चला रही है.