भोजपुरः बिहार के आरा में ट्रैक्टर पर भोजपुरी गाना बजाने के विवाद (Dispute On Playing Bhojpuri Song) में दो गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई है. झड़प में दोनों ओर से एक-दूसरे पर जमकर पथराव किया गया. इस दौरान पुलिस कर्मी समेत 6 लोग घायल हो गये (Many People Injured In Bhojpur ), जिनका इलाज जारी है. वहीं उपद्रवियों ने एक दुकान को भी आग के हवाले कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने तत्काल फायर ब्रिगेड की टीम को बुलाकर आग पर काबू पाया. बड़हरा थाना के केशोपुर गांव और लाला टोला गांव के बीच का पूरा मामला है. सभी घायलों को तत्काल इलाज के लिए बड़हरा पीएचसी में भर्ती कराया गया है. वहीं मामले की सूचना मिलते ही तुरंत आरा एएसपी हिमांशु कुमार (Arrah ASP Himanshu Kumar) के नेतृत्व में भारी संख्या में पुलिस बल ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया.
पढ़ें- आरा में हिंसक झड़प केस में बोले ADG लॉ एंड ऑर्डर- 'अलग अलग FIR में 5 गिरफ्तार'
"गाना बजाने के विवाद को लेकर 2 गांवों के बीच हिंसक झड़प हुई है, जिसमें पुलिस के जवान सहित कई लोगों को चोटें आई है. फिलहाल पुलिस इस मामले में दोनों ओर से कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है और आगे की कानूनी प्रक्रिया में लगी हुई है." -हिमांशु कुमार, एएसपी, आरा सदर
ट्रैक्टर पर गाना बजाने के लेकर हुआ विवादः बताया जा रहा है कि बड़हरा थाना इलाके के लाला टोला गांव निवासी एकम राय के 18 वर्षीय पुत्र धीरज कुमार अपने ट्रैक्टर से केशोपुर स्थित पेट्रोल पंप पर तेल लेने के लिए गया हुआ था. इस बीच ट्रैक्टर पर गाना बजाने का विरोध केशोपुर गांव के युवकों ने किया, जिसके बाद बात बढ़ गई और मामला मारपीट तक पहुंच गया. इधर इसकी सूचना जैसे ही लाला टोला गांव के लोगों को लगी तो उनकी ओर से लाठी डंडे और ईंट पत्थर से लैस होकर केशवपुर गांव पर हमला बोल दिया गया. जहां दोनों ओर से पत्थरबाजी होने लगी. इसी दौरान उपद्रवी तत्वों ने एक दुकान में भी आग लगा दी. पुलिस ने तुरंत फायर ब्रिगेड बुलाकर किसी तरह से आग पर काबू पाया और स्थिति को नियंत्रण करने में जुट गयी.
दोनों गांवों के बीच हिंसक झड़पः इधर हिंसक झड़प और पत्थरबाजी में बड़हरा थाना में तैनात ड्राइवर अक्षवर नाथ मिश्रा और लाला टोला निवासी धीरज कुमार राजू कुमार बुरी तरह से घायल हो गए. जबकि बड़हरा थाना के एएसआई डीएन सिंह, एसआई संतोष कुमार को हल्की चोटें लगी हैं, जिन्हें इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं दोनों पक्षों से कई लोगों को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है. इस घटना के बाद से अभी भी दोनों गांव के लोगों के बीच अंदर ही अंदर तनाव की स्थिति बनी हुई है, जिसे पाटने की कोशिश में पुलिस प्रशासन लगा हुआ है.
पढ़ें-फायरिंग का Live Video : देखिए किस तरह नालंदा में चली गोलियां.. 5 जख्मी