ETV Bharat / state

भोजपुर: जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर

बताया जा रहा है कि खेत जोतने को लेकर हुए विवाद में भतीजे ने चाचा को गोली मार दी. परिजनों के मुताबिक यह जमीन विवाद बहुत पुराना है. जिसको लेकर ये दोनों परिवार आज आमने-सामने हो गए.

अस्पताल में भर्ती पीड़ित
author img

By

Published : Jun 26, 2019, 4:22 PM IST

भोजपुर: जिले में जमीन को लेकर एक परिवार में लड़ाई हो गई. इस विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूरा मामला
दरअसल, घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर की है. बताया जा रहा है कि खेत जोतने के विवाद को लेकर परिवार में भिड़ंत हो गई. इस घटना में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी. परिजनों के मुताबिक यह विवाद बहुत पहले से चल रहा था.

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

पीड़ित की पत्नी का बयान
पीड़ित की पत्नी ने कहा कि सुबह उनके पति खेत जोतने गए थे. तभी भतीजे के परिवार के लोगों ने खेत जोतने से मना कर दिया. जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. दरअसल, उनके भतीजे ने कहा कि उनका परिवार पहले से खेत जोतते आ रहा है. इसीलिए चाचा खेत की जुताई नहीं कर सकते. देखते-देखते भतीजे ने उनको गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए.
लोगों ने की मदद
गोली की आवाज सुनकर आस-पास खेत में काम कर रहे लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित का प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मरीज की हालत स्थिर है.

जांच में जुटी पुलिस
थाना एएसआई विजय पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कमान संभाल ली है. पीड़ित की पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है. लेकिन, पुलिस उसकी छानबीन कर रही है.

भोजपुर: जिले में जमीन को लेकर एक परिवार में लड़ाई हो गई. इस विवाद में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी. जिससे वह गंभीर रुप से घायल हो गया. गंभीर हालत में पीड़ित को अस्पताल में भर्ती कराया गया.
पूरा मामला
दरअसल, घटना कोइलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर की है. बताया जा रहा है कि खेत जोतने के विवाद को लेकर परिवार में भिड़ंत हो गई. इस घटना में भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार दी. परिजनों के मुताबिक यह विवाद बहुत पहले से चल रहा था.

जमीनी विवाद में भतीजे ने चाचा को मारी गोली

पीड़ित की पत्नी का बयान
पीड़ित की पत्नी ने कहा कि सुबह उनके पति खेत जोतने गए थे. तभी भतीजे के परिवार के लोगों ने खेत जोतने से मना कर दिया. जिसको लेकर विवाद बढ़ गया. दरअसल, उनके भतीजे ने कहा कि उनका परिवार पहले से खेत जोतते आ रहा है. इसीलिए चाचा खेत की जुताई नहीं कर सकते. देखते-देखते भतीजे ने उनको गोली मार दी. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गए.
लोगों ने की मदद
गोली की आवाज सुनकर आस-पास खेत में काम कर रहे लोगों ने उन्हें नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया. डॉक्टर ने बताया कि पीड़ित का प्राथमिक उपचार कर उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया गया है. मरीज की हालत स्थिर है.

जांच में जुटी पुलिस
थाना एएसआई विजय पासवान ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने कमान संभाल ली है. पीड़ित की पत्नी के बयान पर एफआईआर दर्ज कर लिया गया है. हालांकि, घटना के बाद से आरोपी फरार हो गया है. लेकिन, पुलिस उसकी छानबीन कर रही है.

Intro:भोजपुर में जमीनी विवाद में एक कलयुगी भतीजे ने अपने चाचा को गोली मार कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया।मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के वीरमपुर की है। मिली जानकारी के मुताबिक वीरमपुर निवासी धनंजय चौधरी का अपने ही चचेरे भाई चतुर्भुज चौधरी के साथ जोत की जमीन का विवाद चल रहा था।इस मामले को लेकर पूर्व में भी कई बार लड़ाई और मारपीट हुई है जिसको लेकर मामले न्यायालय में चल रहे हैं।


Body:घटना के सम्बंध में घायल बबलू चौधरी की पत्नी ने बताया कि आज सवेरे बबलू चौधरी जमीन जोतने खेत पर गए थे तभी चतुर्भुज चौधरी,रामजी चौधरी और विपुल खेत पर जाकर उन्हें खेत जोतने से मना किया लेकिन बबलू चौधरी ने यह कहकर कि वर्षों से यह जमीन मैं जोतते आ रहा हूँ इसलिए मैं जोतुंग।बबलू चौधरी की बात इन लोगों को नागवार लगी और चयूर्भुज चौधरी ने अपने पुत्र विपुल चौधरी को आदेश देते हुए कहा कि बबलू को मारो गोली।इतना सुनते ही विपुल ने बबलू पर ताबड़तोड़ गोली चलाने लगा जिससे बबलू बुरी तरह घायल हो गया।गोली की आवाज सुनकर आस पास खेत मे काम कर रहे लोग उधर दौड़ पड़े जिसे देखकर तीनो भाग खड़े हुए। आनन फानन में स्थानीय लोगों ने उन्हें आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया लेकिन स्थिति गम्भीर होने की वजह से चिकित्सकों ने उन्हें बेहतर इलाज के लिए पटना पीएमसीएच रेफर कर दिया।


Conclusion:इस बावत कोइलवर थाना की पुलिस कार्यवाही करने की बात कह रही है लेकिन सोचने वाली बात यह है कि आज से पूर्व भी बबलू चौधरी ने पुलिस से गुहार लगाई थी लेकिन उसकी गुहार को पुल्स ने अनसुना कर दिया था।एक बात तो स्पष्ट रूप से कहा जा सकता है कि सूबे के मुखिया भले ही सुशासन की बात कह लें लेकिन आमजन में स्थानीय पुलिस की अकर्मण्यता की वजह से ही आज समाज में हिंसा की घटनाओं में लगातार इजाफा हो रहा है और पुलिस मूकबधिर बनकर तमाशबीन बनी हुई है।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.