ETV Bharat / state

भोजपुर में चल रहे महायज्ञ का समापन, प्रवाचकों ने लोगों को सत्य के मार्ग पर चलने की दी सलाह - Maha yagya concluded

यज्ञ में अयोध्या से भाग लेने आए संत और उनके शिष्यों ने प्रवचन कर लोगों से शराब, मांस और दुराचार को त्याग कर प्रेम को अपनाने की सलाह दी. संत श्री बैकुंठ जी महाराज ने कहा कि लोगों को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए.

महायज्ञ का समापन
महायज्ञ का समापन
author img

By

Published : Dec 26, 2019, 8:37 AM IST

भोजपुर: साल 2019 की विदाई होने वाली है, ऐसे में लोग भगवान की भक्ति में लीन होकर नए साल के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में कोईलवर प्रखंड के नया हरिपुर में 19 दिसंबर से चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन हो गया.

महायज्ञ का समापन
प्रसाद का ग्रहण करते लोग

इस मौके पर यज्ञ में अयोध्या से भाग लेने आए संत श्री बैकुंठ जी महाराज और उनके शिष्यों ने प्रवचन कर लोगों से शराब, मांस और दुराचार को त्याग कर प्रेम को अपनाने की सलाह दी. संत श्री बैकुंठ जी महाराज ने कहा कि लोगों को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य के मार्ग पर चलने से समाज का उत्थान होगा.

श्री बैकुंठ जी महाराज, अयोध्या से आए हुए संत
श्री बैकुंठ जी महाराज, अयोध्या से आए हुए संत

पूर्णाहुति से संपन्न हुआ यज्ञ
यज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन का आयोजन किया जाता था. प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते थे. यज्ञ पिछले 8 दिनों से चल रहा था. जिसका समापन पूर्णाहुति के बाद संपन्न हुआ. यज्ञ समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

भोजपुर में चल रहे महायज्ञ का हुआ समापन

'देश में सुख-शांति का माहौल हो'
यज्ञ के समापन के बाद श्री बैकुंठ जी महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन क्षेत्र और देश में सुख-शांति के लिए किया गया था. वहीं आयोजन मंडल के सदस्य स्थानीय मुखिया अखिलेश कुमार ने बताया कि साल की विदाई भगवान को याद कर किया गया. यज्ञ के दौरान इलाके में भक्ति की गंगा बहती रही. जिसमें दूरदराज से लोग हर रोज आते थे.

भोजपुर: साल 2019 की विदाई होने वाली है, ऐसे में लोग भगवान की भक्ति में लीन होकर नए साल के आगमन की तैयारी कर रहे हैं. इसी क्रम में कोईलवर प्रखंड के नया हरिपुर में 19 दिसंबर से चल रहे श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का समापन हो गया.

महायज्ञ का समापन
प्रसाद का ग्रहण करते लोग

इस मौके पर यज्ञ में अयोध्या से भाग लेने आए संत श्री बैकुंठ जी महाराज और उनके शिष्यों ने प्रवचन कर लोगों से शराब, मांस और दुराचार को त्याग कर प्रेम को अपनाने की सलाह दी. संत श्री बैकुंठ जी महाराज ने कहा कि लोगों को सत्य के मार्ग पर चलना चाहिए. सत्य के मार्ग पर चलने से समाज का उत्थान होगा.

श्री बैकुंठ जी महाराज, अयोध्या से आए हुए संत
श्री बैकुंठ जी महाराज, अयोध्या से आए हुए संत

पूर्णाहुति से संपन्न हुआ यज्ञ
यज्ञ के दौरान प्रतिदिन प्रवचन का आयोजन किया जाता था. प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से पहुंचते थे. यज्ञ पिछले 8 दिनों से चल रहा था. जिसका समापन पूर्णाहुति के बाद संपन्न हुआ. यज्ञ समापन के बाद प्रसाद का वितरण किया गया.

भोजपुर में चल रहे महायज्ञ का हुआ समापन

'देश में सुख-शांति का माहौल हो'
यज्ञ के समापन के बाद श्री बैकुंठ जी महाराज ने बताया कि इस महायज्ञ का आयोजन क्षेत्र और देश में सुख-शांति के लिए किया गया था. वहीं आयोजन मंडल के सदस्य स्थानीय मुखिया अखिलेश कुमार ने बताया कि साल की विदाई भगवान को याद कर किया गया. यज्ञ के दौरान इलाके में भक्ति की गंगा बहती रही. जिसमें दूरदराज से लोग हर रोज आते थे.

Intro:यज्ञ की पूर्णाहुति

भोजपुर।

भोजपुर के कोईलवर प्रखंड के नया हरिपुर में 19 दिसंबर से चल रहे हैं श्री लक्ष्मी नारायण महायज्ञ का आज समापन हो गया.यज्ञ के दौरान प्रत्येक दिन श्री श्री बैकुंठ जी महाराज व उनके शिष्यों द्वारा प्रवचन का आयोजन किया जाता था.


Body:इस प्रवचन को सुनने के लिए लोग दूर-दूर से यहां पहुंचते थे. आज पूर्णाहुति के दिन प्रखंड के दूरदराज के इलाके से श्रद्धालुओं का जत्था उमड़ पड़ा था. आज आयोजन समिति द्वारा यज्ञ की पूर्णाहुति होने के बाद प्रसाद का वितरण किया गया जिसे ग्रहण करने के लिए लोगों की भारी भीड़ दिखी.


Conclusion:यज्ञ कराने अयोध्या से आए श्री श्री बैकुंठ जी महाराज ने बताया कि यह यज्ञ क्षेत्र के सुख शांति के लिए आयोजित किया गया था आयोजन मंडल के सदस्य वह मुखिया अखिलेश कुमार ने बताया कि इस यज्ञ में प्रखंड से लेकर जिले के दूरदराज के गांवों से लोगों ने श्री श्री बैकुंठ जी महाराज के प्रवचन सुना.

बाइट- श्री श्री बैकुंठ जी महाराज
बाइट- अखिलेश कुमार(मुखिया)
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.