भोजपुर: बिहार के आरा में पागल कुत्ते का आतंक (Mad Dog Panic in Arrah) खत्म हो गया. दो दिनों के भीतर कुत्ते ने करीब 110 से 120 की संख्या में लोगों को काटकर बुरी तरह जख्मी कर दिया था. इतनी संख्या में लोगों को घायल करने के बाद शहर के दूध कटोरा मोहल्ले में स्थनीय लोगों ने कुत्ते को लाठी-डंडे से पीटकर मार डाला. बताते चलें कि आरा शहर के शहीद भवन चौक, महावीर टोला, अस्पताल रोड, शिवगंज और अन्य मोहल्ले में पागल कुत्ते की दहशत थी.
ये भी पढ़ें- Bhojpur news: आरा में पागल कुत्ता ने 30 लोगो को काट कर किया जख्मी, अस्पताल में अफरातफरी
पालग कुत्ते को लोगों ने उतारा मौत के घाट: शहर के इन सभी मोहल्ले में तकरीबन 110 से 120 की संख्या में बच्चे, बूढ़े, महिलाओं को काटकर कुत्ते ने जख्मी कर दिया था. कई ऐसे लोग भी इसमें शामिल हैं, जिनको कुत्ते ने काफी गंम्भीर रूप से काटा था. सदर अस्पताल में एक साथ इतने मरीज पहुंचने लगे, जिसके बाद स्वास्थ्य प्रसाशन में भी खलबली मच गई थी. जिला अधिकारी राजकुमार के द्वारा नगर निगम के एक टीम को तत्काल कुत्ते को पकड़ने के लिए भी भेजा गया, लेकिन इसी बीच रात के करीब 12 बजे स्थनीय लोगों ने उसे पीटकर मार डाला.
''आरा शहर के लोगों को अब उस पागत कुत्ते से डरने की जरूरत नहीं है. कुत्ते को स्थानीय लोगों ने मार डाला है. कुत्ते ने जिन लोगो को काटा था, सभी को गुरुवार को सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में एंटी रैबीज का इंजेक्शन दिया गया.'' - नीरोज भगत, नगर आयुक्त
86 लोगों को दिया गया रैबीज का इंजेक्शन: कुत्ते के काटने से जख्मी व्यक्तियों में से 86 लोगों को आरा सदर अस्पताल में रैबीज का इंजेक्शन दिया गया. सदर अस्पताल के प्रबंधक कौशल दुबे ने बताया कि गुरुवार को गणतंत्र दिवस की छुट्टी थी, उसके बावजूद जिला अधिकारी के आदेश पर सदर अस्पताल परिसर में कैम्प लगाकर रिकॉर्ड 86 लोगों को रैबीज इंजेक्शन दिया गया है. वहीं, उपाधीक्षक ने बताया कि ये कैम्प शुक्रवार को भी जारी रहेगा, जो लोग बचे हैं वो शुक्रवार को इंजेक्शन ले सकते हैं.
''अब तक आरा सदर अस्पताल में 90 से ज्यादा लोगों का इलाज कराया गया है. सभी को अस्पताल प्रबंधन की ओर से रेबीज इंजेक्शन दिया गया है और सभी खतरे से बाहर हैं.'' - डॉ अरुण कुमार, उपाधीक्षक, आरा सदर अस्पताल