ETV Bharat / state

मार्च 2020 तक तैयार हो जाएगा कोईलवर का नया पुल, जाम से मिलेगी लोगों को राहत

1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन होंगे, जो पुल को मजबूती देगा. ये पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर बन रहा है. नए पुल बनने के बाद से सड़क यात्रा को पूरी तरह इस ब्रिज पर शिफ्ट कर दिया जाएगा.

कोईलवर पुल
कोईलवर पुल
author img

By

Published : Dec 4, 2019, 10:39 PM IST

भोजपुर: आरावासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. सोन नदी पर बन रहे कोईलवर का नया पुल अब जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा. पुल का निर्माण करवा रही एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक मार्च 2020 में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद यातायात में काफी सुधार मिल सकता है.

पुल में होंगे 74 स्पेन
1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन होंगे, जो पुल को मजबूती देगा. ये पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर बन रहा है. नए पुल बनने के बाद से सड़क यात्रा को पूरी तरह इस ब्रिज पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, रेल का परिचालन पुराने अब्दुल बारी पुल से जारी रहेगा.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले श्याम रजक- अध्ययन के बाद तय होगा JDU का रुख

एसपी सिंगला करा रही पुल निर्माण

इस नए पुल के बन जाने से कोईलवर और अब्दुल बारी पुल और इससे संबंधित आरा- पटना एनएच 30, आरा-छपरा गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोडों में लगने वाली जाम से राहत मिलेगी. पुल के निर्माण का कार्य 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आर के सिंह ने करवाया था. बता दें कि इस नए पुल का निर्माण एसपी सिंगला करवा रही है.

194 करोड़ की लागत बन रही पुल
मैनेजर प्लानिंग एस के राज ने बताया कि ये पुल 194 करोड़ की लागत से बन रही है. उन्होंने बताया कि ये पुल सिक्स लेन पुल होगा. जिसका एक लेन 31 मार्च 2020 तक कंप्लीट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पुल की लंबाई 1528 मीटर है. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक इस पुल का नाम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रखा जा सकता है.

भोजपुर: आरावासियों के लिए एक राहत भरी खबर है. सोन नदी पर बन रहे कोईलवर का नया पुल अब जल्द ही बन कर तैयार हो जाएगा. पुल का निर्माण करवा रही एसपी सिंगला प्राइवेट लिमिटेड के मुताबिक मार्च 2020 में ये पुल बनकर तैयार हो जाएगा. इसके बाद यातायात में काफी सुधार मिल सकता है.

पुल में होंगे 74 स्पेन
1.528 किलोमीटर लंबे इस पुल में कुल 74 स्पेन होंगे, जो पुल को मजबूती देगा. ये पुल पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर बन रहा है. नए पुल बनने के बाद से सड़क यात्रा को पूरी तरह इस ब्रिज पर शिफ्ट कर दिया जाएगा. वहीं, रेल का परिचालन पुराने अब्दुल बारी पुल से जारी रहेगा.

भोजपुर से ईटीवी भारत की रिपोर्ट

ये भी पढ़ें:- नागरिकता संशोधन विधेयक पर बोले श्याम रजक- अध्ययन के बाद तय होगा JDU का रुख

एसपी सिंगला करा रही पुल निर्माण

इस नए पुल के बन जाने से कोईलवर और अब्दुल बारी पुल और इससे संबंधित आरा- पटना एनएच 30, आरा-छपरा गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोडों में लगने वाली जाम से राहत मिलेगी. पुल के निर्माण का कार्य 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आर के सिंह ने करवाया था. बता दें कि इस नए पुल का निर्माण एसपी सिंगला करवा रही है.

194 करोड़ की लागत बन रही पुल
मैनेजर प्लानिंग एस के राज ने बताया कि ये पुल 194 करोड़ की लागत से बन रही है. उन्होंने बताया कि ये पुल सिक्स लेन पुल होगा. जिसका एक लेन 31 मार्च 2020 तक कंप्लीट किया जाएगा. उन्होंने बताया कि इस पुल की लंबाई 1528 मीटर है. बता दें कि सूत्रों के मुताबिक इस पुल का नाम महान गणितज्ञ वशिष्ठ नारायण सिंह के नाम पर रखा जा सकता है.

Intro:मार्च 2020 में बनकर तैयार होगा कोइलवर का नया पुल

भोजपुर।

भोजपुर वासियों को जल्द ही जाम से छुटकारा मिलने वाला है मार्च 2020 में सोन नदी पर बन रहे नया सिक्स लेन पुल का एक लेन(बायां लेन) बनकर तैयार हो जाएगा जिसे मार्च में चालू कर दिया जाएगा. जिसके बाद आवागमन और बेहतर हो जाएगा. 1.528 किलोमीटर लंबा इस पुल में कुल 74 स्पेन होंगे जो पुल को मजबूती देंगे. पुराने अब्दुल बारी पुल से करीब 500 मीटर दक्षिण की ओर ये नया पुल बन रहा है.


Body: नया पुल बनकर तैयार होने पर सड़क यातायात पूरी तरह इस पर शिफ्ट हो जाएगा वहीं रेल का परिचालन पुराने अब्दुल बारी पुल से ही जारी रहेगा. नया पुल बन जाने से कोईलवर और अब्दुल बारी पुल तथा इससे संबंधित आरा पटना एनएच 30, आरा ,छपरा गंगा पुल रोड समेत अन्य लिंक रोड़ों में जाम से राहत मिलेगी. पुल के निर्माण का कार्य 22 जुलाई 2017 को आरा के सांसद आरके सिंह ने किया था.इस पुल का निर्माण एसपी सिंगला करवा रही है.जहां इस पुल के बनने से भोजपुर वासियों को खुशी की लहर है तो वही सोन नदी में इस नए पुल के नीचे से अनाधुन बालू की अवैध कटाई से पुल के लाइफ को कम कर रही है.वही जब इस सम्बंध में मैनेजर प्लानिंग एस.के राज से बात की गई तो उन्होंने बताया कि पुल के नीचे लगातार बालू उत्खनन होता आ रहा है हम इसकी सूचना अपने वरीय अधिकारियों के साथ साथ भोजपुर व पटना जिले के कई अधिकारियों को देने के बावजूद कोई करवाई नहीं कि जाती.194 करोड़ की लागत से बन रहा ये पुल सिक्स लेन पुल होगा पहले बार मे एक लेन 31 मार्च 2020 तक कंप्लीट किया जायेगा उसके बाद एक लेन. मालूम हो कि सोन नदी में 1862 में बना कोइलवर का अब्दुल बारी पुल में जहां ऊपरी लेन में रेलगाड़ीयां गुजरती हैं तो वही नीचे में चारपहिया वाहन जाते हैं जहां इस पुल की कुल लंबाई 1440 मीटर है तो वही नए पुल की लंबाई 1.528 मीटर होगी.वही खबरें ये भी है कि इस नए बन रहे पुल का नाम देश के महान गणितज्ञ स्वर्गीय डॉ०वशिष्ठ नारायण सिंह जी के नाम पर होगा.

बाइट-एस.के राज(मैनेजर प्लानिंग एस.पी सिंगला)


Conclusion:
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.