भोजपुर(कोईलवर): जिले के कोईलवर रेल सह सड़क पुल और नए सिक्स लेन पुल पर महाजाम से जल्द निजात मिलने वाली है. ईटीवी भारत पर लगातार जाम से संबंधित खबर दिखाये जाने के बाद जिला प्रशासन ने इसे गंभीरता से लिया है. इस बाबत गुरुवार को डीएम ने आरा-छपरा और आरा-पटना सड़क के साथ साथ दोनों पुलों का जायजा लिया.
डीएम रोशन कुशवाहा ने कोईलवर पुल को लेकर कई दिशा निर्देश जारी किए जिस पर तत्काल कार्रवाई करने का आदेश संबंधित अधिकारी को दिया गया है.
ओवरलोडिंग ढुलाई समस्या की जड़
बालू के कारोबार में जुड़े कई ट्रक मालिकों ने कहा कि अगर घाटों पर ही अंडरलोड बालू के परिचालन की सख्ती की जाती तो इससे न तो सड़कें खराब होती और न ही ट्रक मालिकों को सस्ते दाम में बालू बेचने की नौबत आती.
वहीं, दूसरी तरफ बाजार में एक समान बालू की उपलब्धता से लाभ भी समान ही मिलता. अभी भी बालू व्यवसाय में लगे ट्रक मालिकों को बालू जल्दी बेचने को लेकर ओवरलोडिंग का सहारा लेना पड़ता है और चालान में अतिरिक्त रकम के साथ-साथ पासिंग में हर साल लाखों रुपये देने पड़ते हैं. ओवरलोडिंग से ट्रक मालिकों पर बेवजह प्रशासन और वाहनों के रख-रखाव की दोहरी मार पड़ती है.
लंबे जाम से मिलेगी निजात
कोईलवर रेल सह सड़क पुल और नये सिक्स लेन पुल पर ओवरलोड बालू लदी भारी वाहनों के परिचालन को लेकर आमलोगों ने सोशल मीडिया सहारा लिया तो जिला प्रशासन ने भी सक्रियता दिखाई. बहरहाल, लंबे समय से जाम की समस्या झेल रहे दूसरे राज्य से राजधानी आ रहे लोगों को अब निजात मिलने की संभावना है. अगले सप्ताह से लोग नए पुल पर फर्राटा भरते राजधानी का सफर कर सकेंगे.
यातायात व्यवस्था को सुचारु बनाने के लिए कोईलवर पुल पर दानापुर अनुमंडल पुलिस अधिकारी और अनुमंडल अधिकारी पटना के साथ समन्वय बैठक की गयी. इसमें बिहटा से दक्षिण दिशा की तरफ जाने वाले लोडेड ट्रको को कोईलवर की तरफ न भेजकर अरवल सहार की तरफ भेजे जाने पर चर्चा हुई.