ETV Bharat / state

भोजपुर: क्रिकेट टूर्नामेंट के रोमांचक मैच में कोइलवर ने आरा को हराया

author img

By

Published : Sep 20, 2019, 11:26 AM IST

फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यूथ क्लब कोईलवर ने एलआरकेसीसी आरा को 4 विकेट से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई.

फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

भोजपुर: कोईलवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर खेले जा रहे फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यूथ क्लब कोईलवर ने एलआरकेसीसी आरा को 4 विकेट से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई.

फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

आरा टीम ने दिया मात्र 111 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट मैच में एलआरकेसीसी आरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम में प्रकाश 26, परमजीत 15, आकाश 13, और विवेक 10 के बाद कोई भी बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजी के सामने संघर्ष करता नजर नहीं आया और 17 ओवर में पूरी टीम मात्र 111 रनों पर चलती बनी. यूथ क्लब कोईलवर की ओर से आकाश ने सर्वाधक 4 विकेट लिया.

cricket tournament
क्रिकेट टूर्नामेंट

आरा के गेंदबाजों की एक नहीं चली
111 रनों का पीछा करने उतरी यूथ क्लब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अविनाश को आरा की टीम ने दूसरे ही ओवर में ही चलता कर दिया. बल्लेबाज समरजीत को शाहबाज ने 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी माही को गेंदबाज अंकित ने रन आउट कर मैच पर अच्छी पकड़ बना ली. फिर यूथ क्लब कोईलवर की पारी को संभाला कप्तान सागर और आकाश की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने जिनके आगे आरा के गेंदबाजों की एक नहीं चली.

players winnings team
खिलाड़ी, विजेता टीम

आकाश को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
आकाश 35 और सागर 30 रन बनाकर दोनों बल्लेबाजोंने टीम के जीत की नींव रखी. पारी का अंत ऑलराउंडर आमिर ने लगातार दो चौके लगाकर टीम को जीत दिलाकर की. इसके साथ ही कोईलवर की टीम ने तीन ओवर शेष रहते 112 रन बना मैच को 4 विकेट से जीत लिया. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

भोजपुर: कोईलवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर खेले जा रहे फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यूथ क्लब कोईलवर ने एलआरकेसीसी आरा को 4 विकेट से हराकर अगले राउंड में जगह बनाई.

फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट

आरा टीम ने दिया मात्र 111 रनों का लक्ष्य
क्रिकेट मैच में एलआरकेसीसी आरा ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया. बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम में प्रकाश 26, परमजीत 15, आकाश 13, और विवेक 10 के बाद कोई भी बल्लेबाज विपक्षी गेंदबाजी के सामने संघर्ष करता नजर नहीं आया और 17 ओवर में पूरी टीम मात्र 111 रनों पर चलती बनी. यूथ क्लब कोईलवर की ओर से आकाश ने सर्वाधक 4 विकेट लिया.

cricket tournament
क्रिकेट टूर्नामेंट

आरा के गेंदबाजों की एक नहीं चली
111 रनों का पीछा करने उतरी यूथ क्लब की शुरुआत भी अच्छी नहीं रही. सलामी बल्लेबाज अविनाश को आरा की टीम ने दूसरे ही ओवर में ही चलता कर दिया. बल्लेबाज समरजीत को शाहबाज ने 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी माही को गेंदबाज अंकित ने रन आउट कर मैच पर अच्छी पकड़ बना ली. फिर यूथ क्लब कोईलवर की पारी को संभाला कप्तान सागर और आकाश की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी ने जिनके आगे आरा के गेंदबाजों की एक नहीं चली.

players winnings team
खिलाड़ी, विजेता टीम

आकाश को मिला 'मैन ऑफ द मैच'
आकाश 35 और सागर 30 रन बनाकर दोनों बल्लेबाजोंने टीम के जीत की नींव रखी. पारी का अंत ऑलराउंडर आमिर ने लगातार दो चौके लगाकर टीम को जीत दिलाकर की. इसके साथ ही कोईलवर की टीम ने तीन ओवर शेष रहते 112 रन बना मैच को 4 विकेट से जीत लिया. शानदार गेंदबाजी और बल्लेबाजी के लिए आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

Intro:जिले के कोईलवर उच्च विद्यालय के खेल मैदान पर खेले जा रहे फजल खुर्शीद मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के मुकाबले में यूथ क्लब कोईलवर ने एलआरकेसीसी आरा को 4 विकेट से हरा अगले राउंड में जगह बनायी.Body:एलआरकेसीसी आरा के कप्तान ने टॉस जीत पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया. पहले बल्लेबाजी करते हुए आरा की टीम 111 रन बना आउट हो गई. जिसमें प्रकाश ने 26, परमजीत 15, आकाश 13, विवेक 10 के बाद कोई भी बल्लेबाज टिक नही पाया और 17 ओवर में पूरी टीम 111 रन पर ही सिमट गयी. यूथ क्लब कोईलवर की ओर से आकाश 4 सलामुद्दीन व चंदन ने दो-दो खिलाड़ियों, तथा अमीर व मणिराज ने एक-एक खिलाड़ी को आउट किया.Conclusion:111 रन का पीछा करने उतरी यूथ क्लब की शुरुआत भी अच्छी नही रही. सलामी बल्लेबाज अविनाश को आरा की टीम ने दूसरे ओवर में ही चलता कर दिया. बल्लेबाज समरजीत को शाहबाज ने 2 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया तो वहीं हरफनमौला खिलाड़ी माही को गेंदबाज अंकित ने गेंद फेकने से पहले क्रीच से बाहर खड़े होने पर रन आउट कर मैच पर पकड़ बना ली. कप्तान सागर व आकाश की सूझबूझ भरी बल्लेबाजी के आगे आरा के गेंदबाजों की नही चली. आकाश ने तीन छक्का व 2 चौका लगा 35 रन व सागर ने दो छक्का व तीन चौका लगा 30 रन बना आउट हो गए. ऑल राउंडर आमिर ने लगातार दो चौके लगा अपने टीम को जीत दिलाई. कोइलवर की टीम ने तीन ओवर शेष रहते 112 रन बना मैच को 4 विकेट से जीत लिया. शानदार गेंदबाजी व बल्लेबाजी के लिए आकाश को मैन ऑफ द मैच चुना गया.

विजेता टीम :- खिलाड़ी
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.