आराः भोजपुर में आरजेडी विधायक की दबंगई का मामला सामने आया है. जहां जाम में फंसी गाड़ियों के बीच अपनी गाड़ी को आगे निकालने के लिए एक आईटीबीपी के जवान सहित उसकी पत्नी और बच्चों की विधायक के अंगरक्षकों द्वारा मारपीट की गई. मामला कोइलवर थाना क्षेत्र के चन्द्रपुरा गांव का है.
क्या है पीड़ितों का कहना
दरअसल, कोइलवर थाना क्षेत्र के मोहम्मदपुर गांव निवासी आइटीबीपी में जवान जय प्रकाश महाराज अपने पूरे परिवार के साथ छुट्टी बिताने के बाद अपनी नौकरी पर वापस लौट रहे थे. जिसके लिए वे कोइलवर स्टेशन ट्रेन पकड़ने जा रहे थे. तभी चंद्रपुरा गांव के नजदीक बड़हरा से आरजेडी विधायक सरोज यादव अपनी गाड़ी से जा रहे थे, जो कि ऑटो के पीछे थी.
पीड़ित जवान ने बताया कि विधायक के ड्राइवर को ऑटो वाले ने पास नहीं दिया तो विधायक और उसके अंगरक्षक क्रोधित हो गए. गाड़ी को ओवरटेक कर विधायक व उनके गार्डों ने ऑटो रुकवा कर हमारी पिटाई शुरू कर दी.
जवान की पत्नी के साथ अश्लील हरकत
पत्नी ने बताया कि पति की पिटाई देख उन्हें बचाने की कोशिश जब हमने की तो दबंगई के नशे में चूर विधायक और उसके बेरहम गार्डों ने हमें और हमारे बच्चों को भी नहीं बख्शा. उनके साथ-साथ उनके बच्चों की भी पिटाई की. इतना ही नहीं जवान की पत्नी ने विधायक पर अश्लील हरकत करने का भी आरोप लगाया है.
पीड़ितों ने लगाई न्याय की गुहार
हद तो तब हो गई जब घटना के बाद इंसाफ के लिए जख्मी सिपाही और उसका पूरा परिवार कोइलवर थाना पहुंचा तो थाना में तैनात सिपाहियों ने थाना प्रभारी के नहीं होने की बात कर मामले को टाल मटोल कर दिया और उन्हें बैरन लौटा दिया. तब थक हार कर पीड़ित परिजन बीच सड़क पर बैठकर न्याय की गुहार लगाने लगे. तब जाकर कोइलवर थाना को विधायक और उसके गार्डों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करनी पड़ी.
एसपी ने क्या कहा
मामले की जानकारी जब जिला कप्तान आदित्य कुमार को मिली तो उन्होंने विधायक के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर कानूनी कार्रवाई करने की बात कही. अब यह देखना ये होगा कि वाकई में विधायक सरोज यादव और उनके गार्डों पर कानून कार्रवाई हो पाती है या नहीं. मालूम हो कि राजद विधायक सरोज यादव हमेशा अपनी हरकतों से सुर्खियों में बने रहते हैं.