आरा: बिहार के भोजपुर में दो पक्षों के बीच झड़प (Clash Between Two Sides in Bhojpur) के दौरान फायरिंग हुई है. गोली लगने से दारोगा का बेटा जख्मी हो गया है. जिसे आनन-फानन में आरा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया लेकिन उसकी गंभीर हालत को देखते हुए चिकित्सकों ने पटना रेफर कर दिया है. वहीं मारपीट में घायल बाकी लोगों का इलाज सदर अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें: Firing In Bhojpur: अपराधियों ने छात्र को मारी गोली, गंभीर अवस्था में आरा सदर अस्पताल भर्ती
बिहिया में दो पक्षों में झड़प: शनिवार रात जिले के बिहिया थाना क्षेत्र के बरुणा गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई. इस दौरान गोली भी चली. गोली बक्सर के राजपुर थाने में कार्यरत दारोगा हरेंद्र सिंह के बेटे के पेट में लगी है. वहीं मारपीट के दौरान दोनों पक्षों से तीन महिला समेत एक दर्जन लोग जख्मी हुए हैं.
पुलिस पर पथराव: भोजपुर एसपी विनय तिवारी ने बताया कि शनिवार की रात बिहिया के बरुणा गांव में दो पक्षों के बीच झड़प हो गई थी. सूचना पाकर जब पुलिस मौके पर पहुंची तो वहां मौजूद दोनों पक्षों के लोगों ने पुलिस पर पथराव कर दिया. इस दौरान कुछ युवकों की ओर से पुलिस का हथियार छीना जा रहा था. तभी अचानक ट्रिगर दब गया और फायरिंग हो गई. जिसमें गोली लगने से राहुल सिंह जख्मी हो गया.
पुलिस हिरासत में 6 लोग: एसपी ने बताया कि इस मामले में छह लोगों को हिरासत में लिया गया है. बाकी लोगों की गिरफ्तारी को लेकर छापेमारी की जा रही है. उन्होंने कहा कि जिस 20 वर्षीय युवक राहुल को गोली लगी है, उसके पिता पिता हरेंद्र सिंह बिहार पुलिस में दारोगा हैं और वे बक्सर जिले के राजपुर थाने में कार्यरत हैं.
ये भी पढ़ें: भोजपुर: पुरानी रंजिश में युवक की गोली मारकर हत्या
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP