ETV Bharat / state

आरा में छापामारी करने गई पुलिस टीम पर अवैध बालू कारोबारियों ने किया हमला, 6 पुलिस के जवान घायल

भोजपुर में बालु माफियाओं ने पुलिस पर हमला (Illegal Sand Traders Attacked Police Team) कर दिया. छापामारी करने गई पुलिस की टीम पर माफियाओं ने जमकर पथराव किया. इस घटना में पुलिस के छह जवान घायल हो गये. पुलिस हमला करने वाले लोगों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. पढ़िये पूरी खबर.

भोजपुर में पुलिस टीम पर हमला
भोजपुर में पुलिस टीम पर हमला
author img

By

Published : Jan 9, 2022, 10:12 AM IST

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पुलिस पर हमला (Attack On Police In Bhojpur) किया गया है. जिले के संदेश थाना अंतर्गत सारीपुर बालू घाट पर अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर बालू धंधेबाज और शराब तस्करों ने हमला (Sand Mafia Attacked Police) कर दिया. दोनों धंधेबाजों ने मिलकर पुलिस पर जमकर पथराव किया. जिससे पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं पुलिस ने 6 जवान भी घायल हो गये हैं. स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस को वहां से पीछे भागना पड़ा.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संदेश थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सारीपुर बालू घाट पर बालू माफियाओं के द्वारा पोकलेन से बालू खनन कर ट्रैक्टर से बालू लादकर ढोया जा रहा है और अवैध शराब का खेप लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधापर पर संदेश थाने की पुलिस अन्य छह टीम के साथ छापेमारी के लिए गई. जहां पुलिस ने संदेह के आधार पर बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने लगी.

इसी दौरान पीछे से ट्रैक्टर चालकों ने विरोध करने लगा. धंधेबाज उग्र होकर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. धंधेबाबाजों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया है. जिसमें पुलिस बाल-बाल बची है. इस घटना में संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गई.

हमले के बाद संदेश थाना के जवान सहित अन्य सहायक थाना की मदद से इलाके में छापेमारी की जा रही है. इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पर हमले के घटना को इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ओवरलोडेड ट्रैक्टर को पकड़ने गई थी. जिसमें भागा भागी हुई है, लेकिन पुलिस पर हमला नहीं हुआ है. अवैध खनन करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.

इधर पुलिस ने हमला करने की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चांदी थाना, संदेश और अजीमाबाद थाना की पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है. बता दें कि पुलिस पर हमला करने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है.

वर्ष 2021 में करीब आधा दर्जन से अधिक पर अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसने गई पुलिस पर बालू धंधेबाजों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. यहां तक की हालात बेकाबू होने पर पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ती है. पिछले वर्ष आरा सदर के तत्कालीक एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और डीआईयू टीम की पिटाई कर दी गई थी.

विन्दगामा बालू घाट पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बालू घाट, सेमरा, विन्दगामा, कोईलवर थाना क्षेत्र के खानगांव, महादेव चक, सिमेरिया, मानाचक, संदेश थाना क्षेत्र में विष्णुपुरा, नसरतपुर, रेपुरा, किरकिरी बालू घाट पर अक्सर झड़प होती रहती है. जिसमें पुलिसकर्मी और बालू धंधेबाज जख्मी होते हैं.

ये भी पढ़ें:पुलिस टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, बोले ADG- 'दोषियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: बिहार के भोजपुर में पुलिस पर हमला (Attack On Police In Bhojpur) किया गया है. जिले के संदेश थाना अंतर्गत सारीपुर बालू घाट पर अवैध खनन रोकने गई पुलिस पर बालू धंधेबाज और शराब तस्करों ने हमला (Sand Mafia Attacked Police) कर दिया. दोनों धंधेबाजों ने मिलकर पुलिस पर जमकर पथराव किया. जिससे पुलिस के दो वाहन क्षतिग्रस्त हो गये. वहीं पुलिस ने 6 जवान भी घायल हो गये हैं. स्थिति बिगड़ने के बाद पुलिस को वहां से पीछे भागना पड़ा.

ये भी पढ़ें:समस्तीपुर में शराब की सूचना पर छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर हमला, फायरिंग में एक घायल

घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि संदेश थाना की पुलिस को गुप्त सूचना मिली कि सारीपुर बालू घाट पर बालू माफियाओं के द्वारा पोकलेन से बालू खनन कर ट्रैक्टर से बालू लादकर ढोया जा रहा है और अवैध शराब का खेप लाया जा रहा है. इसी सूचना के आधापर पर संदेश थाने की पुलिस अन्य छह टीम के साथ छापेमारी के लिए गई. जहां पुलिस ने संदेह के आधार पर बालू लदे ट्रैक्टर का पीछा करने लगी.

इसी दौरान पीछे से ट्रैक्टर चालकों ने विरोध करने लगा. धंधेबाज उग्र होकर पुलिस पर पथराव करना शुरू कर दिया. जिसमें थानाध्यक्ष सहित 6 पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. धंधेबाबाजों ने पुलिस टीम पर फायरिंग भी किया है. जिसमें पुलिस बाल-बाल बची है. इस घटना में संदेश थानाध्यक्ष दीपक कुमार झा सहित छह पुलिस कर्मी घायल हुए हैं. घटना के बाद इलाके में तनाव की स्थिति हो गई.

हमले के बाद संदेश थाना के जवान सहित अन्य सहायक थाना की मदद से इलाके में छापेमारी की जा रही है. इस मामले में एसपी विनय तिवारी ने पुलिस पर हमले के घटना को इनकार कर दिया है. उन्होंने कहा है कि पुलिस ओवरलोडेड ट्रैक्टर को पकड़ने गई थी. जिसमें भागा भागी हुई है, लेकिन पुलिस पर हमला नहीं हुआ है. अवैध खनन करने वाले लोगों की गिरफ्तारी की जा रही है.

इधर पुलिस ने हमला करने की सूचना मिलने के बाद जिला मुख्यालय से अतिरिक्त पुलिस बल के साथ चांदी थाना, संदेश और अजीमाबाद थाना की पुलिस इलाके में सर्च ऑपरेशन चला रही है. पुलिस द्वारा पथराव करने वाले लोगों की पहचान की जा रही है और उसकी गिरफ्तारी की जा रही है. पुलिस ने तीन ट्रैक्टर भी जब्त किया है. बता दें कि पुलिस पर हमला करने की यह घटना पहली बार नहीं हुई है.

वर्ष 2021 में करीब आधा दर्जन से अधिक पर अवैध बालू खनन पर शिकंजा कसने गई पुलिस पर बालू धंधेबाजों ने हमला कर दिया. जिसमें कई पुलिसकर्मी जख्मी हो गए. यहां तक की हालात बेकाबू होने पर पुलिस को फायरिंग भी करनी पड़ती है. पिछले वर्ष आरा सदर के तत्कालीक एसडीपीओ पंकज कुमार रावत और डीआईयू टीम की पिटाई कर दी गई थी.

विन्दगामा बालू घाट पर बड़हरा थाना क्षेत्र के बबुरा बालू घाट, सेमरा, विन्दगामा, कोईलवर थाना क्षेत्र के खानगांव, महादेव चक, सिमेरिया, मानाचक, संदेश थाना क्षेत्र में विष्णुपुरा, नसरतपुर, रेपुरा, किरकिरी बालू घाट पर अक्सर झड़प होती रहती है. जिसमें पुलिसकर्मी और बालू धंधेबाज जख्मी होते हैं.

ये भी पढ़ें:पुलिस टीम पर हमला करने वालों की अब खैर नहीं, बोले ADG- 'दोषियों के खिलाफ चलेगा स्पीडी ट्रायल'

ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.