भोजपुरः बिहार में पूर्ण शराबबंदी (Complete Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद बिहार में शराब का कारोबार तेजी से फल-फूल रहा है. आरा में पुलिस ने भारी मात्रा में शराब बरामद किया है. बरामद शराब एक कंटेनर में लायी जा रही थी. जीरे के भूसे के भीतर लगभग 320 पेटी विदेशी शराब छिपाकर लायी जा रही थी. जगदीशपुर पुलिस ने ये कार्रवाई आरा-मोहनिया NH 30 पर नयका टोला मोड़ के समीप की है.
यह भी पढ़ें- मांझी की मांग पर बोले CM नीतीश- 'शराबबंदी पर एक साथ ली शपथ, अब ऐसे बयान देना विचित्र बात'
बताया जा रहा है कि देर रात पुलिस ने डाक पार्सल लिखे कंटेनर को रोककर जांच की. कंटेनर के भीतर से शराब की खेप बरामद हुई. कंटेनर के ड्राइवर और खलासी को गिरफ्तार कर लिया गया. बरामद शराब की खेप यूपी मेड बताई जा रही है. फिलहाल जगदीशपुर पुलिस गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से पूछताछ में जुटी है.
एएसपी हिमांशु कुमार ने बताया कि गिरफ्तार ड्राइवर और खलासी से लगातार पूछताछ जारी है. यह भी पता लगाने की कोशिश की जा रही है कि यह ट्रक कहां से आ रही थी, किसके पास जा रही थी. ताकि शराब की हो रहे काले धंधे को पूर्ण रूप से रोका जा सके. शराब माफियाओं पर नकेल कसा जा सके.
यह भी पढ़ें- VIDEO: देखिए सरकार- शराब के नशे में पकड़े गए ठेकेदार को पुलिस दे रही है 'फुल इज्जत'
विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP