ETV Bharat / state

आरा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान नर्तकी को लगी गोली - आरा में शादी समारोह में हर्ष फायरिंग

शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
शादी समारोह में हर्ष फायरिंग
author img

By

Published : Apr 8, 2021, 8:54 AM IST

Updated : Apr 8, 2021, 1:38 PM IST

08:51 April 08

बिहिया थाना क्षेत्र के दावा गांव स्थित शादी समारोह में नाच प्रोग्राम के दौरान हर्ष पायरिंग में एक नर्तकी को गोली लग गई. जिसके बाद घायल नर्तकी आरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भोजपुर(आरा): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावा गांव का है. जहां शादी समारोह में मनाही के बावजूद नाच प्रोग्राम किया गया. इस दौरान हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें एक नर्तकी को गोली लग गई है. फिलहाल घायल नर्तकी का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली' 
बताया जा रहा है कि नर्तकी को 2 गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल नर्तकी को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल नर्तकी छत्तीसगढ़ के चिचोला गांव निवासी छबीला मरकाव की 21 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी बताई जा रही है. फिलहाल नर्तकी का इलाज आरा के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात जगदीशपुर थानाक्षेत्र के दांवा गांव निवासी मो. ए रहमान के घर उनकी बेटी का शादी समारोह था. जिसमें नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और गोली जाकर स्टेज पर नाच रही नर्तकी को लग गई. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद नाच पार्टी और स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

08:51 April 08

बिहिया थाना क्षेत्र के दावा गांव स्थित शादी समारोह में नाच प्रोग्राम के दौरान हर्ष पायरिंग में एक नर्तकी को गोली लग गई. जिसके बाद घायल नर्तकी आरा के एक निजी क्लीनिक में भर्ती कराया गया है.

ईटीवी भारत की रिपोर्ट

भोजपुर(आरा): जिले में अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है. ऐसे में आए दिन किसी न किसी इलाके से मारपीट और हत्या की घटनायें सामने आती रहती है. ताजा मामला जगदीशपुर थाना क्षेत्र के दावा गांव का है. जहां शादी समारोह में मनाही के बावजूद नाच प्रोग्राम किया गया. इस दौरान हर्ष फायरिंग की गई. जिसमें एक नर्तकी को गोली लग गई है. फिलहाल घायल नर्तकी का इलाज आरा के एक निजी क्लीनिक में कराया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- कौन है मधुबनी कांड का 'रावण'? जिसने 'आन' की लड़ाई पर खेली 'खून की होली' 
बताया जा रहा है कि नर्तकी को 2 गोली दाहिने हाथ में बांह पर लगी है. घटना के बाद वहां मौजूद लोगों ने घायल नर्तकी को तत्काल इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए रेफर कर दिया गया है. घायल नर्तकी छत्तीसगढ़ के चिचोला गांव निवासी छबीला मरकाव की 21 वर्षीया पुत्री काजल कुमारी बताई जा रही है. फिलहाल नर्तकी का इलाज आरा के निजी क्लिनिक में कराया जा रहा है.

जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार बुधवार की रात जगदीशपुर थानाक्षेत्र के दांवा गांव निवासी मो. ए रहमान के घर उनकी बेटी का शादी समारोह था. जिसमें नाच प्रोग्राम का आयोजन किया गया था. इसी दौरान किसी ने फायरिंग कर दी और गोली जाकर स्टेज पर नाच रही नर्तकी को लग गई. जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गई. घटना के बाद मौके पर अफरा-तफरी का माहौल बन गया. जिसके बाद नाच पार्टी और स्थानीय लोगों ने घायल को इलाज के लिए आरा सदर अस्पताल लाया. जहां उसका इलाज चल रहा है. वहीं, घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाने की पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की छानबीन में जुट गई है.

Last Updated : Apr 8, 2021, 1:38 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.