भोजपुरः 16 दिसंबर 2012 को निर्भया के साथ हुए सामूहिक दुष्कर्म के मामले में आज चारों दोषियों को फांसी पर लटका दिया गया. इस कांड के चारों दोषियों मुकेश, विनय, पवन और अक्षय को गुरूवार सुबह तिहाड़ जेल में 5:30 पर फांसी दे दी गई. इसी के साथ पीड़ित परिवार का 7 साल का इंतजार खत्म हुआ. वहीं, भोजपुर की महिलाएं निर्भया को मिले इस इंसाफ से काफी खुश हैं.
महिलाओं में जश्न का माहौल
दुष्कर्म के चारों आरोपियों को फांसी दिए जाने से पूरे देश में जश्न का माहौल है. वहीं, भोजपुर में भी महिलाओं ने एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जश्न मनाया. हालांकि भोजपुर की महिलाओं ने कहा कि काफी लंबे समय के बाद आज चारों आरोपियों की फांसी दी गई, यह फांसी बहुत पहले ही हो जानी चाहिए थी. लेकिन जिस तरह से आरोपियों के वकील ने उन्हें बचाने का प्रयास किया, वह काफी दुर्भाग्यपूर्ण था.
ये भी पढ़ेंः बिहार में निर्भया के दोषी अक्षय ठाकुर के गांव में पसरा सन्नाटा
'न्यायालय पर पूरा भरोसा है'
महिलाओं ने कहा कि चारों आरोपियों को मिली फांसी की सजा से हम भारत की महिलाएं काफी खुश हैं. हमें न्यायालय पर पूरा भरोसा है. हम उम्मीद करते हैं कि अगर आने वाले दिनों में हमारे देश की बेटियों के साथ ऐसी घिनौनी वारदात होती है तो उन दोषियों को शीघ्र ही फांसी के फंदे पर लटका देना चाहिए.