ETV Bharat / state

बड़ा खुलासा : सहेली के पिता ने दोस्तों को बुलाकर नाबालिग से किया गैंगरेप, फिर मार डाला - भोजपुर क्राइम समाचार

भोजपुर में सहेली के पिता ने अपने पांच दोस्तों के साथ मिलकर गैंगरेप (Gangrape with minor case in Arrah) किया फिर उसकी गला दबाकर हत्या कर दी. लड़की का शव बरामद होने के बाद शक की सुई सहेली के परिवार पर जाकर अटक रही थी. पुलिस ने जब सख्ती की तो पूरा मामला बेपर्दा हो गया. सहेली के पिता की करतूत से सभी हैरान हैं-

सहेली का पिता ही निकला हत्यारा
सहेली का पिता ही निकला हत्यारा
author img

By

Published : Mar 26, 2022, 3:11 PM IST

Updated : Mar 26, 2022, 5:06 PM IST

भोजपुर: भोजपुर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृत लड़की की सहेली के पिता ने अपने 5 दोस्तों के साथ की थी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की गला दबाकर हत्या (Minor girl brutal murder in Arrah) भी कर दी और नाबालिग लड़की के शव को दलदलनुमा जमीन में प्लास्टिक के नीचे दफना दिया. इस मामले का खुलासा शायद नहीं हो पाता अगर आरोपी की बेटी और पत्नी ने उसकी हत्या का राज ना खोला होता. दोनों ने हिम्मत दिखाकर समाज में पल रहे जहर को बेपर्दा कर दिया.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता दसवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मामला दर्ज

दरअसल, 24 मार्च को चरपोखरी थाना क्षेत्र में बनास नदी के किनारे एक दलदलनुमा जमीन से एक नाबालिग की लाश बरामद हुई थी. उसी वक्त दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन ये मामला इतना वीभत्स और शर्मसार करने वाला निकलेगा इसकी किसी ने कोई कल्पना नहीं की थी. इस वारदात ने सभी को भीतर से झकझोर कर रख दिया. मृतक लड़की के परिजनों ने बताया कि 12 दिन से उनकी बेटी लापता थी. भाइयों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर तलाश शुरू की थी. शक की सुई लड़की की सहेली के परिवार पर आकर अटक जा रही थी. पुलिस ने जब मृत लड़की की सहेली के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी वहीं टूट गया. शुरू में उसने खाने में जहर देकर मारने की बात कबूली. लेकिन मृत लड़की की सहेली और मां ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का खुलासा कर दिया.

लड़की की मां ने बताया कि - 'मेरी बेटी के साथ उसकी सहेली सो रही थी तभी. मेरा पति आया और खींचकर दूसरे कमरे में ले गया. वहीं पांचों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर हत्या करके उसे दफना दिया. उस रात हम लोग काफी डर गए थे. इसलिए भाग गए थे.'- मृत लड़की के सहेली की मां

आरोपी की निशानदेही पर ही नाबालिग लड़की का शव बरामद की गई थी. वारदात में शामिल 5 अन्य लोग अभी भी फरार हैं. आरोपी ने बताया कि खाने में जहर देकर लड़की को मारा गया और शव को दलदलनुमा जमीन में छिपा दिया गया. पुलिस ने शव बरामद कर नंदजी की बेटी और पत्नी से पूछताछ की तो उन्होंने सारी घटना बता दी. खुलासे के बाद आरोपी नंदजी मुसहर ने अपने पांच साथियों के नाम का खुलासा किया. वारदात के वक्त गोलका मुसहर, विकास मुसहर, चैत मुसहर, डेढ़ा मुसहर और मुख्तार मुसहर भी शामिल थे.

बता दें कि मृत नाबालिग लड़की शादीशुदा थी और अपने मायके आई हुई थी. पड़ोस में ही उसकी सहेली रहती थी इसलिए उसके घर सोने के लिए चली आई. आरोपी की पत्नी के मुताबिक लड़की अपनी सहेली के साथ सो रही थी अचानक उसके पति अपने 5 दोस्तों के साथ आए और उसे उठाकर दूसरे कमरे में ले गए. दूसरे कमरे में सभी ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया फिर उसे मार डाला.

'ऐसी घटना हुई है. ये एक दिल दहलाने वाली वारदात है. इस घटना से अन्य किशोरी और युवतियों को सबक लेना चाहिए. क्योंकि, कोई-कोई किशोरी नासमझी में घर छोड़ कर भाग जातीं हैं और किसी पर भी विश्वास कर लेती हैं. ईटीवी भारत के प्लेटफॉर्म के जरिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि कोई भी किशोरी या लड़की अपने मां-बाप को छोड़कर किसी पर भी विश्वास ना करे.'- हिमांशु, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


भोजपुर: भोजपुर में नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. ये हत्या किसी और ने नहीं बल्कि मृत लड़की की सहेली के पिता ने अपने 5 दोस्तों के साथ की थी. सामूहिक दुष्कर्म के बाद लड़की की गला दबाकर हत्या (Minor girl brutal murder in Arrah) भी कर दी और नाबालिग लड़की के शव को दलदलनुमा जमीन में प्लास्टिक के नीचे दफना दिया. इस मामले का खुलासा शायद नहीं हो पाता अगर आरोपी की बेटी और पत्नी ने उसकी हत्या का राज ना खोला होता. दोनों ने हिम्मत दिखाकर समाज में पल रहे जहर को बेपर्दा कर दिया.

ये भी पढ़ें- आंध्र प्रदेश : दुष्कर्म पीड़िता दसवीं की छात्रा ने दिया बच्चे को जन्म, मामला दर्ज

दरअसल, 24 मार्च को चरपोखरी थाना क्षेत्र में बनास नदी के किनारे एक दलदलनुमा जमीन से एक नाबालिग की लाश बरामद हुई थी. उसी वक्त दुष्कर्म के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही थी. लेकिन ये मामला इतना वीभत्स और शर्मसार करने वाला निकलेगा इसकी किसी ने कोई कल्पना नहीं की थी. इस वारदात ने सभी को भीतर से झकझोर कर रख दिया. मृतक लड़की के परिजनों ने बताया कि 12 दिन से उनकी बेटी लापता थी. भाइयों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराकर तलाश शुरू की थी. शक की सुई लड़की की सहेली के परिवार पर आकर अटक जा रही थी. पुलिस ने जब मृत लड़की की सहेली के पिता से सख्ती से पूछताछ की तो आरोपी वहीं टूट गया. शुरू में उसने खाने में जहर देकर मारने की बात कबूली. लेकिन मृत लड़की की सहेली और मां ने सामूहिक दुष्कर्म के बाद हत्या करने का खुलासा कर दिया.

लड़की की मां ने बताया कि - 'मेरी बेटी के साथ उसकी सहेली सो रही थी तभी. मेरा पति आया और खींचकर दूसरे कमरे में ले गया. वहीं पांचों ने मिलकर उसके साथ दुष्कर्म किया. फिर हत्या करके उसे दफना दिया. उस रात हम लोग काफी डर गए थे. इसलिए भाग गए थे.'- मृत लड़की के सहेली की मां

आरोपी की निशानदेही पर ही नाबालिग लड़की का शव बरामद की गई थी. वारदात में शामिल 5 अन्य लोग अभी भी फरार हैं. आरोपी ने बताया कि खाने में जहर देकर लड़की को मारा गया और शव को दलदलनुमा जमीन में छिपा दिया गया. पुलिस ने शव बरामद कर नंदजी की बेटी और पत्नी से पूछताछ की तो उन्होंने सारी घटना बता दी. खुलासे के बाद आरोपी नंदजी मुसहर ने अपने पांच साथियों के नाम का खुलासा किया. वारदात के वक्त गोलका मुसहर, विकास मुसहर, चैत मुसहर, डेढ़ा मुसहर और मुख्तार मुसहर भी शामिल थे.

बता दें कि मृत नाबालिग लड़की शादीशुदा थी और अपने मायके आई हुई थी. पड़ोस में ही उसकी सहेली रहती थी इसलिए उसके घर सोने के लिए चली आई. आरोपी की पत्नी के मुताबिक लड़की अपनी सहेली के साथ सो रही थी अचानक उसके पति अपने 5 दोस्तों के साथ आए और उसे उठाकर दूसरे कमरे में ले गए. दूसरे कमरे में सभी ने उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया फिर उसे मार डाला.

'ऐसी घटना हुई है. ये एक दिल दहलाने वाली वारदात है. इस घटना से अन्य किशोरी और युवतियों को सबक लेना चाहिए. क्योंकि, कोई-कोई किशोरी नासमझी में घर छोड़ कर भाग जातीं हैं और किसी पर भी विश्वास कर लेती हैं. ईटीवी भारत के प्लेटफॉर्म के जरिए मैं लोगों से अपील करता हूं कि कोई भी किशोरी या लड़की अपने मां-बाप को छोड़कर किसी पर भी विश्वास ना करे.'- हिमांशु, पुलिस अधीक्षक, भोजपुर

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP


Last Updated : Mar 26, 2022, 5:06 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.