भोजपुर: बिहार के भोजपुर (Bhojpur District) जिले के पीरो थाना क्षेत्र (Piro Police Station) में मॉर्निंग वॉक (Morning Walk) पर निकली चार महिलाओं को एक तेज रफ्तार स्कॉर्पियो ने कुचल (Road Accident in Arrah) दिया. जिससे चारों महिलाओं की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं हादसे के बाद स्कॉर्पियो चालक गाड़ी लेकर मौके से फरार हो गया. मरने वाली सभी महिलाएं ओझवलिया गांव की बताई जा रही हैं. वहीं कुछ लोग इस हादसे में घायल भी हुए हैं.
ये भी पढ़ें:जमुई में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक चालक को कुचला, मौके पर मौत
बताया जाता है कि ओझवलिया सहित अन्य गांवों के लोग मॉर्निंग वॉक के लिए प्रतिदिन देवचंदा पुल की तरफ जाते हैं. इनमें महिलाओं की तादाद काफी रहती है. रोज की तरह शुक्रवार की अहले सुबह भी चारों महिलाएं टहलने निकली थीं. इसी दौरान पीरो की ओर से जा रहे स्कार्पियो ने चारों महिलाओं को टक्कर मार दिया. जिससे मौके पर ही चारों ने दम तोड़ दिया. बताया जा रहा है कि स्कॉर्पियो की टक्कर से महिलाओं के शव सड़क से दूर खेत में जा गिरे. हादसा सुबह करीब पांच बजे का है.
इस घटना की सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गयी है. इधर घटना की सूचना मिलते ही आसपास के गांवों के लोग मौके पर इकट्ठा होकर हंगामा करने लगे. ग्रामीणों ने बिहिया–बिहटा पथ (Bihiya Bihta Road) को जाम कर दिया. जिससे वाहनों का परिचालन अवरुद्ध हो गया. घटना स्थल पर पीरो पुलिस सहित आसपास के थानों की पुलिस कैंप कर रही है. इस घटना से आक्रोशित लोग आरोपी की गिरफ्तारी और मुआवजे की मांग कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें:सिवान में अनियंत्रित ट्रक ने कई लोगों को रौंदा, 2 की मौत
पीरो के थाना प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि मृतकों की पहचान वकील सिंह की पत्नी मोतीझारो देवी, बड़क सिंह की पत्नी मानती देवी, हरि प्रसाद सिंह की पत्नी उर्मिला देवी और अशोक सिंह यादव की पत्नी सरस्वती देवी के तौर पर हुई है। सभी मृतक ओझवलिया गांव की रहने वाली है.
''पुलिस पूरे मामले की छानबीन में भी जुट गई है. पुलिस फरार चालक और वाहन का पता लगाने में जुटी है. घटना के बाद घटनास्थल पर भीड जुट गई और लोग आक्रोशित हैं. गांव की चार महिलाओं की मौत के बाद गांव में मातम पसर गया है.'' - अवधेश कुमार, पीरो थाना प्रभारी