ETV Bharat / state

भोजपुर में पूर्व RJD विधायक की बुआ का मर्डर, देवर और भतीजों पर पीट-पीट कर मार डालने का आरोप - ईटीवी न्यूज

आरजेडी के पूर्व विधायक सरोज यादव (Former RJD MLA Saroj Yadav) की बुआ की पीट-पीट कर हत्या कर दी गयी है. पुराने मकान से निकले ईंट को लेकर उनका अपने देवर से विवाद हुआ था जिसमें उनकी बुरी तरह पिटाई की गयी थी. गंभीर रूप से जख्मी पूर्व विधायक की बुआ की मौत (Murder in Patna) हो गयी. पढ़ें पूरी खबर.

Murder in Bhojpur
Murder in Bhojpur
author img

By

Published : Apr 30, 2022, 10:12 AM IST

भोजपुर: भोजपुर के बड़हरा से आरजेडी के पूर्व विधायक सरोज यादव की बुआ की पीट-पीटकर हत्या (former RJD MLA Saroj Yadav aunt Murder in Patna) कर दी गई है. आरोप है कि ईंट बंटवारे के विवाद में देवर और भतीजों ने ही उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थीं. घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव की है. मृतका बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव के वार्डनंबर-12 निवासी अम्बिका राय की 60 वर्षीया पत्नी फूल कुमारी देवी हैं.

ये भी पढ़ें: पटना मर्डर-सुसाइड केस: पारिवारिक कलह से डिप्रेशन में था राजीव, तलाकशुदा पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद की थी आत्महत्या

ईंट के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद: इसी माह के 26 अप्रैल को पुराने मकान के टूटने के बाद निकले ईंट के बंटवारे के विवाद को लेकर उनकी देवर व भतीजों से नोकझोंक हुई थी. आरोप है कि देवर व भतीजों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं. उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहां दो दिन चले इलाज के बाद की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा ला रहे थे तभी शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गयी. पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

पूर्व विधायक सरोज यादव ने बताया कि 26 अप्रैल को पुराने मकान के ईंट के बंटवारे को लेकर उनकी बुआ का अपने देवर हीरालाल यादव के साथ विवाद हुआ था. उसी दौरान हीरालाल यादव और उनके दो बेटों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. उनका इलाज पटना के दानापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा था. शुक्रवार को डॉक्टर ने उनको रेफर कर दिया. उसके बाद उनको आरा लाया जा रहा था तभी धरहरा के पास उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: नवादा में जमीन विवाद में मर्डर, बोले परिजन- 'शिकायत लेकर जाते थे काशीचक थाने तो भगा देता था दारोगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

भोजपुर: भोजपुर के बड़हरा से आरजेडी के पूर्व विधायक सरोज यादव की बुआ की पीट-पीटकर हत्या (former RJD MLA Saroj Yadav aunt Murder in Patna) कर दी गई है. आरोप है कि ईंट बंटवारे के विवाद में देवर और भतीजों ने ही उनकी बुरी तरह पिटाई कर दी थी जिसमें वे गंभीर रूप से जख्मी हो गयी थीं. घटना पटना जिले के बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव की है. मृतका बिहटा थाना क्षेत्र के पाली गांव के वार्डनंबर-12 निवासी अम्बिका राय की 60 वर्षीया पत्नी फूल कुमारी देवी हैं.

ये भी पढ़ें: पटना मर्डर-सुसाइड केस: पारिवारिक कलह से डिप्रेशन में था राजीव, तलाकशुदा पत्नी और बेटी को गोली मारने के बाद की थी आत्महत्या

ईंट के बंटवारे को लेकर हुआ था विवाद: इसी माह के 26 अप्रैल को पुराने मकान के टूटने के बाद निकले ईंट के बंटवारे के विवाद को लेकर उनकी देवर व भतीजों से नोकझोंक हुई थी. आरोप है कि देवर व भतीजों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी थी जिससे वह गंभीर रूप से जख्मी हो गई थीं. उन्हें इलाज के लिए पटना के निजी अस्पताल भर्ती कराया गया था. वहां दो दिन चले इलाज के बाद की हालत में कोई सुधार नहीं हुआ तो वहां चिकित्सकों ने उन्हें रेफर कर दिया. इसके बाद परिजन उन्हें इलाज के लिए आरा ला रहे थे तभी शुक्रवार की रात उनकी मौत हो गयी. पूर्व आरजेडी विधायक सरोज यादव उनके शव को वापस सदर अस्पताल ले आये. उन्होंने इसकी सूचना स्थानीय थाने को दी. पुलिस सदर अस्पताल पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम करवाया.

पूर्व विधायक सरोज यादव ने बताया कि 26 अप्रैल को पुराने मकान के ईंट के बंटवारे को लेकर उनकी बुआ का अपने देवर हीरालाल यादव के साथ विवाद हुआ था. उसी दौरान हीरालाल यादव और उनके दो बेटों ने उनकी जमकर पिटाई कर दी. इसमें वह गंभीर रूप से जख्मी हो गयीं. उनका इलाज पटना के दानापुर स्थित एक प्राइवेट अस्पताल में कराया जा रहा था. शुक्रवार को डॉक्टर ने उनको रेफर कर दिया. उसके बाद उनको आरा लाया जा रहा था तभी धरहरा के पास उनकी मौत हो गई.

ये भी पढ़ें: नवादा में जमीन विवाद में मर्डर, बोले परिजन- 'शिकायत लेकर जाते थे काशीचक थाने तो भगा देता था दारोगा'

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.