ETV Bharat / state

Flood In Bihar: आरा शहर की ओर बढ़ रहा गंगा का पानी, कभी भी हो सकती कोई अनहोनी - Rising Water Level

गंगा नदी के बढ़ते जलस्तर की वजह से भोजपुर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. गंगा खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. बाढ़ का पानी अपनी पूरी रफ्तार से आरा शहर की ओर बढ़ रहा है. आरा सदर प्रखंड के पश्चिमी हिस्से बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं.

भोजपुर में बाढ़ जैसे हालात
भोजपुर में बाढ़ जैसे हालात
author img

By

Published : Aug 14, 2021, 4:55 PM IST

भोजपुर: गंगा नदी (Ganga River) के बढ़ते जलस्तर (Rising Water Level) की वजह से भोजपुर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हालात यह है कि गंगा खतरे के निशान 53.08 से 1.40 मीटर ऊपर 54.48 मीटर पर बह रही है. जिससे जिले के बड़हरा, शाहपुर, बिहियां और आरा सदर प्रखंड के भी 3 दर्जन से अधिक गांवों में पानी पहुंच चुका है. आरा शहर के नजदीक बड़की सनदिया गांव के पास मुख्य सड़क (Main Road) पर बाढ़ का पानी (Flood Water) आने से खतरा बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले CM नीतीश, जमीनी हालात का ले रहे हैं जायजा

सनदिया गांव के निकट लोहा पुल के पास बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पिछले तीन साल से ध्वस्त है और लोग कामचलाऊ रास्ते से आवागमन करते हैं. पुल के पास किसी तरह की सुरक्षा और रेलिंग नहीं होने की वजह से कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बाढ़ के पानी की वजह से सड़क और नदी का जलस्तर बिल्कुल बराबर हो चुका है. इसकी वजह से समझ भी नहीं आ रहा है कि सड़क कहां खत्म हो रही है और नदी कहां से शुरू हो रही है. मुख्य सड़क पर लाखों की आबादी निर्भर करती है. जिसकी वजह से दिन-रात सड़क पर गाड़ियों का आवागमन रहता है. इसके बावजूद जिला प्रसाशन की तरफ से सुरक्षा के दृष्टिकोण से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'

आरा अंचलाधिकारी प्रवीण पांडेय बाढ़ का जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां एक ट्रैक्टर की व्यवस्था की जा रही है. जिससे राहगीर बाढ़ के पानी से इस पार से उस पार जा सकें. रास्ते को घेरने के लिए रेलिंग की व्यवस्था भी आज ही हो रही है.

बाढ़ का पानी पूरी रफ्तार से आरा शहर की ओर बढ़ रहा है. आरा सदर प्रखंड के पश्चिमी हिस्से बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां के रामापुर सनदिया पंचायत के बड़की सनदिया, बभनौली, रामापुर, रामदेव छपरा, बखरिया, बलुआ, महुली, बेलघाट, खुशीहालपुर, पैठानपुर, कौशिक दुलारपुर, रतन दुलारपुर, गंगहर और छोटकी सनदिया समेत 40 से ज्यादा गांव बाढ़ की चापेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना पर मंडराया बाढ़ का खतरा

लोगों का आवागमन जल्द ही ठप होने की संभावना है. आरा सदर प्रखंड के आरा-सलेमपुर रोड पर बड़की सनदिया के पास भी बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया है और तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में गंगा नदी (Ganga River) लगातार उफान पर है. पटना के गंगा घाटों पर पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जलस्तर (Water Level) में अभी भी वृद्धि के संकेत हैं. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार पटना जिले के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

बिहार के बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार सहित 12 जिलों से होकर गंगा बहती है. गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण इन जिलों के कई शहरों पर बाढ़ का खतरा है. इन जिलों के दियारा इलाकों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. वहीं, निचले इलाकों में भी गंगा का पानी पिछले कई दिनों से है.

बताते चलें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुक्रवार की दोपहर सड़क मार्ग से बाढ़ग्रस्त (Flood In Bihar) इलाकों का जायजा लेने के लिए भोजपुर पहुंचे थे. इसके पूर्व उन्होंने कोइलवर के नवनिर्मित सड़क पुल (Newly Constructed Road Bridge) पर उतरकर पुल जायजा लिया. इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से बड़हरा के बबुरा की ओर निकल गया था.

ये भी पढ़ें- पटना में लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर से सहमे लोग, प्रशासन की उड़ी नींद

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Flood : नाथनगर के दियारा इलाकों में घुसा गंगा का पानी, पलायन करने लगे लोग

भोजपुर: गंगा नदी (Ganga River) के बढ़ते जलस्तर (Rising Water Level) की वजह से भोजपुर में हालात लगातार बिगड़ते जा रहे हैं. हालात यह है कि गंगा खतरे के निशान 53.08 से 1.40 मीटर ऊपर 54.48 मीटर पर बह रही है. जिससे जिले के बड़हरा, शाहपुर, बिहियां और आरा सदर प्रखंड के भी 3 दर्जन से अधिक गांवों में पानी पहुंच चुका है. आरा शहर के नजदीक बड़की सनदिया गांव के पास मुख्य सड़क (Main Road) पर बाढ़ का पानी (Flood Water) आने से खतरा बहुत ज्यादा ही बढ़ गया है.

ये भी पढ़ें- बाढ़ग्रस्त इलाकों के दौरे पर निकले CM नीतीश, जमीनी हालात का ले रहे हैं जायजा

सनदिया गांव के निकट लोहा पुल के पास बाढ़ का पानी चढ़ गया है. पुल पिछले तीन साल से ध्वस्त है और लोग कामचलाऊ रास्ते से आवागमन करते हैं. पुल के पास किसी तरह की सुरक्षा और रेलिंग नहीं होने की वजह से कभी भी यहां कोई बड़ा हादसा हो सकता है. बाढ़ के पानी की वजह से सड़क और नदी का जलस्तर बिल्कुल बराबर हो चुका है. इसकी वजह से समझ भी नहीं आ रहा है कि सड़क कहां खत्म हो रही है और नदी कहां से शुरू हो रही है. मुख्य सड़क पर लाखों की आबादी निर्भर करती है. जिसकी वजह से दिन-रात सड़क पर गाड़ियों का आवागमन रहता है. इसके बावजूद जिला प्रसाशन की तरफ से सुरक्षा के दृष्टिकोण से अब तक कोई कदम नहीं उठाया गया है.

ये भी पढ़ें- Bihar Flood: 'भूख से बिलख रहे हैं बच्चे, सरकार भोजन के बदले दे रही है आश्वासन'

आरा अंचलाधिकारी प्रवीण पांडेय बाढ़ का जायजा लेने मौके पर पहुंचे थे. उन्होंने कहा कि जल्द ही यहां एक ट्रैक्टर की व्यवस्था की जा रही है. जिससे राहगीर बाढ़ के पानी से इस पार से उस पार जा सकें. रास्ते को घेरने के लिए रेलिंग की व्यवस्था भी आज ही हो रही है.

बाढ़ का पानी पूरी रफ्तार से आरा शहर की ओर बढ़ रहा है. आरा सदर प्रखंड के पश्चिमी हिस्से बाढ़ के पानी से सबसे ज्यादा प्रभावित हैं. यहां के रामापुर सनदिया पंचायत के बड़की सनदिया, बभनौली, रामापुर, रामदेव छपरा, बखरिया, बलुआ, महुली, बेलघाट, खुशीहालपुर, पैठानपुर, कौशिक दुलारपुर, रतन दुलारपुर, गंगहर और छोटकी सनदिया समेत 40 से ज्यादा गांव बाढ़ की चापेट में आ चुके हैं.

ये भी पढ़ें- बिहार में गंगा नदी खतरे के निशान के ऊपर, पटना पर मंडराया बाढ़ का खतरा

लोगों का आवागमन जल्द ही ठप होने की संभावना है. आरा सदर प्रखंड के आरा-सलेमपुर रोड पर बड़की सनदिया के पास भी बाढ़ का पानी सड़क पर चढ़ गया है और तेजी से गांव की ओर बढ़ रहा है. बता दें कि बिहार की राजधानी पटना सहित कई जिलों में गंगा नदी (Ganga River) लगातार उफान पर है. पटना के गंगा घाटों पर पिछले कई दिनों से जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है. जलस्तर (Water Level) में अभी भी वृद्धि के संकेत हैं. केंद्रीय जल आयोग (Central Water Commission) के अनुसार पटना जिले के दीघा घाट में गंगा नदी का जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर है.

ये भी पढ़ें- उफान पर गंगा नदी, जल संसाधन मंत्री ने कहा- अगले दो-तीन दिनों तक और भी अलर्ट रहने की जरूरत

बिहार के बक्सर, भोजपुर, सारण, वैशाली, पटना, समस्तीपुर, बेगूसराय, खगड़िया, लखीसराय, मुंगेर, भागलपुर और कटिहार सहित 12 जिलों से होकर गंगा बहती है. गंगा में जलस्तर बढ़ने के कारण इन जिलों के कई शहरों पर बाढ़ का खतरा है. इन जिलों के दियारा इलाकों में बाढ़ की स्थिति लगातार गंभीर बनी हुई है. वहीं, निचले इलाकों में भी गंगा का पानी पिछले कई दिनों से है.

बताते चलें कि सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) शुक्रवार की दोपहर सड़क मार्ग से बाढ़ग्रस्त (Flood In Bihar) इलाकों का जायजा लेने के लिए भोजपुर पहुंचे थे. इसके पूर्व उन्होंने कोइलवर के नवनिर्मित सड़क पुल (Newly Constructed Road Bridge) पर उतरकर पुल जायजा लिया. इसके बाद उनका काफिला सड़क मार्ग से बड़हरा के बबुरा की ओर निकल गया था.

ये भी पढ़ें- पटना में लगातार बढ़ते गंगा के जलस्तर से सहमे लोग, प्रशासन की उड़ी नींद

ये भी पढ़ें- Bhagalpur Flood : नाथनगर के दियारा इलाकों में घुसा गंगा का पानी, पलायन करने लगे लोग

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.