भोजपुर: बिहार के आरा में गोलीबारी (Firing In Bhojpur) की गई है. नवादा थाना क्षेत्र में ताबड़तोड़ फायरिंग होने के बाद वहां पर अपने दोस्तों के साथ खड़ा किशोर वहां से भागने लगा. उसी समय गोली आकर पैर में लग गई. किशोर को गोली लगते ही अपराधी वहां से हवाई फायरिंग करते फरार हो गए. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में किशोर को जख्मी हालत में अस्पताल में भर्ती कराया. सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें- औरंगाबाद में मतदान के दौरान हिंसक झड़प, 7 राउंड फायरिंग, DM-SP कर रहे कैंप
मोहल्ले में ताबड़तोड़ फायरिंग: यह मामला महाराजा हाता मोहल्ले का है. जहां कुछ नकाबपोश अपराधियों ने आकर गोलीबारी कर दी. इस गोलीबारी में इलाके में अपने मित्रों के साथ खड़े होकर बात कर रहा किशोर वहां से भागने लगा, इसी दौरान गोली उसके पैर में लग गई. स्थानीय लोगों ने जख्मी युवक को शहर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उसका इलाज चल रहा है. घायल किशोर की पहचान महाराजा हाता मुहल्ला निवासी अमन कुमार (पिता अशोक कुमार) के रूप में हुई है.
किशोर के पैर में लगी गोली : घायल किशोर अमन ने बताया कि जब वह अपने मित्रों के साथ मोहल्ले के खाली जमीन पर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था. उसी समय तीन बाइक पर कुल छह लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. गोलीबारी के बाद हमलोग वहां से भागने लगे. इसी क्रम में उसके दाहिने पैर में गोली आकर लग गई. जख्मी किशोर ने बताया कि गोली चलाने वाले हमारे पास में मौजूद किसी और व्यक्ति को निशाना बनाकर गोली मार रहा था. इधर घटना की जानकारी होते ही जांच के लिए नवादा थाने की पुलिस जख्मी किशोर के पास पहुंची और उसका बयान लिया.फिलहाल नवादा थाने की पुलिस घटना की जांच में लगी है.
"जब वह अपने मित्रों के साथ मुहल्ले के खाली जमीन पर खड़ा होकर बातचीत कर रहा था. उसी समय तीन बाइक पर कुल छह लोग आए और ताबड़तोड़ फायरिंग करने लगे. गोलीबारी के बाद हमलोग वहां से भागने लगे. इसी क्रम में उसके दाहिने पैर में गोली आकर लग गई".- अमन कुमार, किशोर
ये भी पढ़ें- गोपालगंज में वर्चस्व को लेकर दो पक्षों में फायरिंग, चार जख्मी, 2 की हालत गंभीर