भोजपुर: जिले के जगदीशपुर थानाक्षेत्र के ज्ञानपूरा में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. जिसमें एक पक्ष की ओर से फायरिंग की गई. फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. आनन-फानन में परिजनों की ओर से उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया है. जहां उसका इलाज चल रहा है.
जमीन विवाद जमकर मारपीट
घायल की पहचान ज्ञानपुरा गांव निवासी 54 वर्षीय श्रीनिवास शर्मा के रुप में हुई है. बताया जा रहा है कि बीते कई सालों से गांव के ही लोगों के साथ उसका जमीन विवाद चल रहा था. इसी को लेकर दो पक्षों के बीच कहासुनी हो गई. देखते ही देखते बात इतनी बढ़ गई कि दूसरे पक्ष के श्याम बिहारी सिंह ने फायरिंग कर दी. इस फायरिंग के दौरान छर्रा लगने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल हो गया. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पूरा मामला
- जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट
- मारपीट के दौरान एक पक्ष की ओर से की गई फायरिंग
- गोली का छर्रा लगने से एक शख्स गंभीर रुप से घायल
- जगदीशपुर थानाक्षेत्र के ज्ञानपूरा की घटना
- सदर अस्पताल में घायल का चल रहा इलाज